*विधायक विक्रम मंडावी ,स्वामी आत्मानन्द स्कूल के प्रथम वार्षिकोत्सव सहित ,विविध कार्यक्रमो में हुए शामिल,,प्रधान समाज के ,सामाजिक भवन का भूमिपूजन किया*,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
89

*विधायक विक्रम मंडावी ,स्वामी आत्मानन्द स्कूल के प्रथम वार्षिकोत्सव सहित ,विविध कार्यक्रमो में हुए शामिल,,प्रधान समाज के ,सामाजिक भवन का भूमिपूजन किया*,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

बिजापुर::::::::बीजापुर के विधायक व बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकारण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मण्डावी शनिवार 28 जनवरी को बीजापुर व भैरमगढ़ ब्लाकों के अलग अलग ग्रामो में आयोजीत विविध कार्यक्रमो में शामिल हुए ।

जिला मुख्यालय में शनिवार को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्य्म स्कूल के प्रथम वार्षिकोत्सव में शामिल होकर छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया है, वही भैरमगढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत कोडोली में आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में शामिल हुए व प्रतियोगिता के सफल आयोजन की शुभ कामनाएँ दी है।

विधायक विक्रम शाह मंडावी ने जिला मुख्यालय में जिले के प्रधान समाज के लिए 20 लाख की लागत से बनने वाले सामाजिक भवन का भूमिपूजन किया,ततपश्चात विधायक विक्रम ने जैवारम में क्रिकेट प्रतियोगिता समापन समारोह में सम्मिलित हुए व प्रथम व दिव्तीय आने वाली टीमो को पुरुस्कार वितरण कर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया जिसमें जैवारम में नैमेड क्रिकेट टीम के साथ रानिबोडली क्रिकेट टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें नैमेड विजयी रहा,।

आज विधायक विक्रम मंडावी के दौरे में जिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष लालू राठौर,जिला पंचायत सदस्य सोमारू राम कश्यप,बस्तर विकास प्राधिकरण सदस्या श्रीमती नीना रावतिया उद्दे,जनपद अध्यक्ष दशरथ कुजाम,नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लुर,विधायक प्रतिनिधि शुखदेव नाग,शंकर जुमडे, बाबूलाल राठी रहे मौजूद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here