पिता ने अपने ही पुत्र की ली जान ⭕RKभारतNEWS ,राजमन नाग फरसगांव

0
206

पिता ने अपने ही पुत्र की ली जान

⭕RKभारतNEWS ,राजमन नाग फरसगांव ,,

मामला कोंडागांव जिले के अंतर्गत थाना उदंडाबेड़ा के मोदे बेड़मा का है जहां एक बाप ने अपने ही बेटे को चाकू के वार से मौत की नीद सुला दिया…
रात्रि क़रीब 8 बजे के आस पास पिता पुत्र के बीच खेत के काम को लेकर विवाद हुआ ।
पुत्र ने गुस्से में अपने पिता के गाल पर थप्पड़ मारा । पिता भी गुस्से में पास रखे चाकू से उसके पेट में वार कर दिया । दो-तीन बार से ही पुत्र नीढाल हो जमीन पर गिर पड़ा और वही उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने अपराध क्रमक 08/24 धारा 103 (1) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज कर
आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here