सुदूर वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत पलना मे हर्षोल्लास के साथ 78 वे स्वतंत्रता दिवस में सरपंच समली सलाम, ने ध्वजारोहण किया,,,,,,, राजमन नाग कोंण्डागांव

0
251

सुदूर वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत पलना मे हर्षोल्लास के साथ 78 वे स्वतंत्रता दिवस में सरपंच समली सलाम, ने ध्वजारोहण किया

*RKभारतNEWS***राजमननाग,की रिपोर्टफरसगांव

हर साल की तरह इस साल भी बड़ी धूम धाम से से मनाया गया 15 अगस्त 1947का दिन हमारे इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि इस दिन हमारा देश अंग्रेजो की गुलामी से आजाद हुआ था स्वतंत्रता दिवस हमारे सम्पुर्ण भारत देश से बहुत खुशी और उत्साह से मनाया जाता है स्वतंत्रता हमे उन वीर स्वतंत्रता सेनानियो की याद दिलाता है जिन्होंने देश की आजादी के लिए आपने प्राणों का बलिदान दे दिया आज हम सब को मिलकर उन सभी स्वतंत्रता सेनानियो को नमन कर ना चाहिए

आज के इस शुभ अवसर पर हम यह प्राण ले की हम सभी भारत वासी मिलकर हमारे देश को हर क्षेत्र में बेहतर बनाने का सच्चे मन से प्रयास करेंगे इसी आशा पर गांव शिक्षक गण सुंदर लाल शोरी बीजू ram मांडवी दिलीप कुमार दीवान जानू राम पोयम और सरपंच समली सलाम उप सरपंच लहरु राम नेताम भूत पूर्व सरपंच मैनू राम कांगे सैजू राम मांडवी हीरासिंग सलाम सन्नु राम कांगे फूलधार सोनाधार vaddeपंच गण और गण माननीय नागरिक सभी उपास्तित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here