ग्राम पंचायत भोंगापाल सरपंच सुकलू राम पोटाई के नेतृत्व में कलेक्टर से मुलाकात कर हाई स्कूल की समस्याओं को अवगत काराया,,,
RKभारतNEWS राजमन नाग की रिपोर्ट फरसगांव से
फरसगांव,,,,,,,,8/8/2024 को कोण्डागांव जिला के सीमावर्ती ग्राम पंचायत भोंगापाल के सरपंच सुकलू राम पोटाई के नेतृत्व में पूरे पंचगण पहुंचे जिला कार्यालय कोण्डागांव, कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत से मुलाकात कर ग्राम भोंगापाल शासकीय हाई स्कूल की समस्याओं को अवगत कराया, यह बता दे की, हाई स्कूल में शौचालय न होना यह खराब की स्थिति में होना यह बड़ी समस्या का विषय रहा छात्र चतरानी एवं शिक्षक शिक्षिकाओं सभी को शौचालय न होने की परेशानियों का सामना करना पड़ता है , बरसत के समय जर्जर की स्थिति होना, छात्र-छात्राएं जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करने में मजबूर हैं इस स्कूल की हालत इतनी खराब है कि जिसे पुर पंचायत बॉडी जिला कलेक्टर से अवगत कराये साथ ही साथ ! प्री मैट्रिक बालक छात्रावास जो की 50 सीट का है यह सीट कम पड़ जाता जिसे बच्चों को बड़ी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है जिसे लेकर जिला कलेक्टर को सीट बढ़ाने को लेकर भी कहा गया, कलेक्टर ध्यान पूर्वक सुनकर इस साल के लिए 20 सीट बढ़ाने को आश्वासन दिलाया,,,
आज निरीक्षण के लिए कलेक्टर द्वारा S,D,O साहब को हाई स्कूल में भेजा गया था, यह निरीक्षण कर तुरंत ही एस्टीमेट बनाकर जल्दी मरम्मत किया जाएगा,,श्री सरपंच सुकलू राम पोटाई , उप सरपंच श्री जैयन कुमार नाग ,पंचगढ़,श्री देवाराम नेताम, श्री सुकमन सलाम, श्री सोमसिंह कोर्राम, श्री पदम नाग श्री बज्जू राम सलाम रजमू राम दुग्गा, एवं ग्रामीण,, मौजूद रहे