विधायक श्री नीलकंठ टेकाम ने कन्हारगांव में की मेगा ऑयल पाॉम प्लांटेशन ड्राईव अभियान की शुरुआत*,,,,,,,राजमन नाग कोंण्डागांव

0
312

*विधायक श्री नीलकंठ टेकाम ने कन्हारगांव में की मेगा ऑयल पाॉम प्लांटेशन ड्राईव अभियान की शुरुआत*

RKभारतNEWS, राजमन नाग कोंण्डागांव
कोंडागांव, 8 अगस्त 2024/ फरसगांव विकासखंड के ग्राम कन्हारगांव में 8 अगस्त को मेगा ऑयल पाॉम – प्लांटेशन ड्राईव अभियान के अंतर्गत विधायक श्री नीलकंठ टेकाम विधान सभा क्षेत्र केशकाल द्वारा कृषक श्री मनेश नेताम के 2.150 हेक्टेयर रकबे में ऑयल पॉम रोपण हेतु तैयार प्रक्षेत्र में ऑयल पॉम पौधा लगाकर मेगा प्लांटेशन ड्राईव को गति प्रदान किया । विधायक श्री टेकाम द्वारा ग्राम कन्हारगांव में इसी वित्तीय वर्ष में रोपित 24.000 हेक्टेयर ऑयल पॉम कृषक प्रक्षेत्र पर अवलोकन भी किया। प्लांटेशन ड्राईव अभियान के अंतर्गत मंचीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से विधायक द्वारा ऑयल पॉम रोपण को बढ़ावा देने का आह्वाहन किया अपने उद्बोधन में बाड़ियों पर भी 1-2 ऑयल पॉम का पौध लगाने प्रेरित किया गया। उद्यान विभाग को निर्देशित किया गया कि, ऑयल पॉम का पौधा विभाग द्वारा तैयार करने योजना बनाएं, ताकि स्थानीय जलवायु में ऑयल पॉम पौधों की वृद्धि हो।
कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व सरपंच एवं प्रगतिशील किसान श्री निर्मल नाग ने ऑयल पॉम रोपण हेतु सरकार से जुड़े एवं योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। मेगा प्लांटेशन ड्रईव में उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक श्री व्ही. के. गौतम, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभाग के अमले ग्रामीण कृषक सहित 250 से अधिक कृषक सहभागी बने कार्यक्रम का संचालन श्री लोकेश्वर ध्रुव ग्रामीण उद्यानिकी विकास अधिकारी द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here