फरसगांव ब्लॉक अंतर्गत ग्राम झाकरी में झोपड़ी गिरने से मासूम की मौत,,,,, राजमन नाग कोंण्डागांव

0
365

 

फरसगांव ब्लॉक अंतर्गत ग्राम झाकरी में झोपड़ी गिरने से मासूम की मौत

  1. **RKभारतNEWS राजमान नाग फरसगांव की रिपोर्ट
  2. कोंडागांव /फरसगांव में लगातार बारिश के चलते जगह-जगह झोपड़ी गिर रहे हैं वही एक झोपड़ी के गिर जाने से उसमें दबकर एक दुधमुंहे मासूम बच्चे की मौत हो गई
  3. वही दो छोटे-छोटे बच्चे घायल हो गए हैं
    मिली जानकारी के मुताबिक कोडागांव जिले के फरसगांव तहसील अंतर्गत थाना उरन्दाबेड़ा वनांचल क्षेत्र ग्राम झाकरी में तीन बच्चे झोपड़ी में आग ताप रहे थे उसी दौरान भारी बारिश से कमजोर होकर झोपड़ी गिर गया, परिजनों ने तुरंत बच्चों को गिरे हुए झोपड़ी से निकाला तब तक तीनों में से एक बच्चे मितांशू दुग्गा पिता दशमु दुग्गा उम्र 1.5 वर्ष की मृत्यु हो चुकी थी
    झोपड़ी के गिरने से एक दुधमुंहे बच्चों की मौत और दो छोटे-छोटे बच्चे घायल ,और स्कूटी और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई है
    घायल बच्चों का नारायणपुर में चल रहा इलाज
    मृत बच्चे को पोस्टमार्टम के लिए फरसगांव भेजा गया शेष दोनों बच्चे चित्रांश दुग्गा पिता बज्जू राम उम्र 3 वर्ष कुमारी बाजो दुग्गा पिता लखमा उम्र 22 वर्ष को उपचार के लिए नारायणपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ,राजस्व अमले की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल मृतक के शव को फरसगांव लाया गया और, शव परीक्षण के पश्चात शव पपरिजनो को सौंप दिया गया

  4. वहीं क्षेत्र में लगातार बारिश चलते ग्राम भोंगापाल के बिरसिंह सलाम पिता सुकमन सलाम,का अधिक बारिश के कारण झोपड़ी कमजोर होकर पूरी तरह गिर गया कोई हताहत तो नहीं हुई परंतु कुछ सामान क्षतिग्रस्त हो गई है जब झोपड़ी गिरने के बाद लाड़ी में स्विफ्ट हो गए हैं, मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बोता में बने लकड़ी की लाड़ी भी गिर गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here