* अंतरराष्ट्रीय विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास से मनाने, सर्व आदिवासी समाज ने बैठक की *,,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
बीजापुर::::::::::::::09 अगस्त अंतरराष्ट्रीय विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास से मनाई जाने सर्व आदिवासी समाज की बैठक आहूत किया ।
जिसमें समाजिक सांस्कृतिक संवैधानिक चर्चा के साथ 09 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास मनाने चर्चा किया गया ।
आवश्यक चर्चा उपरांत आगामी अतिवर्षा के कारण आगामी 29 जुलाई को शांय 4 बजे दोरला भवन में बैठक आहूत कर आयोजन समिति गठन करने का निर्णय लिया गया है।
जिसमें सर्व आदिवासी जिलाध्यक्ष तिरूमाल अशोक तलांडी ,तिरूमाल गुज्जा राम पवार, बृजलाल पुजारी,राम गोपाल मांजी, दोरला समाज अनिल बुरका, ककेम राममूर्ति आदिनारायण पूजारी, मंगल रोटेल, सम्मैया कडती, दयमन बघेल, अन्य गोंड, दोरला,परदान, हल्बा, बत्रा,तेंलगा समाज प्रमुख उपस्थित हुए