RKभारतNEWS (हर खबर पर नजर) राजमन नाग कोंण्डागांव राम नवमी एक हिंदू त्यौहार है जो भगवान विष्णु के सातवे अवतार राम के जन्मदिन के शुभ अवसर पर मनाया जाता है या त्योहार बसंत ऋतु में चैत्र नवरात्रि के आखिरी दिन मनाया जाता है हिंदू कैलेंडर में पहला महीना चैत्र के शुक्ल पक्ष के नौवे दिन पड़ता है या आमतौर पर ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार अप्रैल के महीना में होता है
प्रभु श्री राम जी के शभायात्रा के उपलक्ष में नगर पंचायत नगरी में सप्त ऋषि ब्रह्मांड समाज के द्वारा नगरी के बस स्टैंड ब्रह्मांड समाज को राष्ट्रीय हित में 100% मतदान के लिए प्रेरित किया गया
जिसमें मुख्य रूप से ज्ञान शुक्ला जी नगर पंचायत अध्यक्ष नगरी, पिंकी साह पूर्व विधायक नगरी एवं हरिशंकर नेताम,संतोष उसके, सभी नगरी के पदाधिकारी गण एवं ब्रह्मांड समाज के ग्रामीण उपस्थित रहे