17/4/2024 को केशकाल विधायक निवास में नवरात्रि पर्व के अंतिम तिथि रामनवमी के शुभ अवसर पर हजारों की संख्या में माता रानी का हुआ आगमन,,,,,,,,,राजमन नाग कोंण्डागांव

0
103

आज केशकाल विधायक निवास में नवरात्र पर्व के अंतिम तिथि रामनवी के शुभ अवसर पर हजारों की संख्या में माता रानी का हुआ आगमन ।

RKभारतNEWS  (हर खबर पर नजर) राजमन नाग कोंण्डागांव

आज महिला मोर्चा के तत्वाधान में केशकाल विधानसभा स्तरीय कन्या भोज कार्यक्रम में 1100 बच्चियों का भोजन करवाया गया जिसमें केशकाल विधानसभा के सभी ब्लॉक के बच्चियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज किया है ,केशकाल विधायक श्री नीलकंठ टेकाम जी के मार्गदर्शन में विगत कई दिनों से इसकी तैयारी चल रही थी इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ उनकी माताजी की भी भागीदारी रही, केशकाल विधानसभा से आए हुए माता ने महतारी वंदन के लिए मुख्यमंत्री जी को आभार व्यक्त किया और साथ ही कन्या भोज में बड़ी तादात महिलाओं ने सहभागिता की।

भोज में 1101 बच्चियों का भोजन करवाने के लिए साधुवाद दिया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, सहयोग किया और विधायक निवास में भक्ति ,श्रद्धालु एवं केशकाल वासी उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here