लोकसभा प्रवास के भेंट मुलाकात पर दोरनपाल में चुनावी विषय पर चर्चा कीऐ,,,,,….,,राजमन नाग कोंण्डागांव

0
65
  • लोकसभा प्रवास का द्वितीय दिन* आज दिनाँक

10/04/2024 को सुबह सुकमा से दोरनापाल दुबाटोटा हिंरम भेजी डोडरा ग्राम पंचायत के सरपंच से भेंट मुलाकात एवं कोंटा में वैचारिक संगठन के पदाधिकारी से चर्चा के पश्चात तेलंगाना प्रांत की महिला सहप्रमुख आशालता पेंदाडा़ वनवासी कल्याण परिषद चरला आश्रम में अध्ययनरथ वनवासी कोया आदिवासी समाज के बच्चों से मुलाकात के पश्चात लोकसभा का अंतिम छोर एवं अति संवेदन शील क्षेत्र जिला बीजापुर के तरलागुड़ा चांदूर भद्रकाली मैं सामाजिक धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ताओ से चर्चा किया जिसमें जिम्मेदारी के साथ भाजपा प्रत्याशी माननीय महेश कश्यप के पक्ष में वोट देकर विजयी की अपील की साथ ही नुक्कड़ से अधिक से अधिक मिल रहा है चारो ओर नरेंद्र मोदी जी भाजपा की चहल पहल दिख रहा है लोगों में एक नया उत्साह उमंग चहरे पर मुस्कान देखने को मिला भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद 🙏🙏🙏🚩🚩🚩

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here