श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह भक्ति और उत्साह से गांव गांव हुआ पूजा एवं मानस गायन
RKभारतNEWS( खबर की नजर.)….
श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह मे प्रसिद्ध गौतम बुद्ध के समीप शिवलिंग प्रांगण में अयोध्या मे आयोजित रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर एक कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के साथ पूजा अर्चना किया गया एवं भजन कीर्तन मानस गान से वातावरण को भक्तिमय बना दिया भोंगापाल के आश्रित ग्राम आलमेर में भी एक कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के साथ हवन किया गया 21 जनवरी शाम को शीतला माता सहित प्रज्ञा मंडल एवं शिवलिंग गौतम बुद्ध एवं साथ रानियों में दीप जलाकर एक दीपउत्सव का माहौल बना दिया गया बुद्धदेव संरक्षण समिति एवं प्रज्ञा मंडल के सदस्यों द्वारा दर्शन के लिए आए हुए श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया वही समिति के सलाहकार लक्ष्मण सिंह दीवान के नेतृत्व में आए हुए श्रद्धालुओं को श्री राम की झंडा भेंटकर दोबारा आने की नेवता दिए
वही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के सदस्यों को पटका देखकर उत्साह बढ़ाये बुद्धदेव संरक्षण समिति के श्री लक्ष्मण दीवान सहित फुलसिहं कोर्राम समिति अध्यक्ष रामसाय नाग दिनेश सोरी सोपसिहं कोर्राम राजमन नाग सुकमन सलाम रुपसिहं नाग प्रज्ञा मंडल के सदस्य श्री लक्ष्मण नाग घस्सू सोरी राजकुमार कोर्राम संपत नुरेटी संतु मांडवी सुकमती सलाम सुनिता कोर्राम जयो कोर्राम एंव गायत्री परिवार के सभी माताए बहाने उपस्थित रहे