राजमन नाग /फरसगांव ..अयोध्या से पूजित होकर आया अक्षत कलश यात्रा श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की निमंत्रण देने के लिए
आज ग्राम बोरगांव में घर-घर अक्षत निमंत्रण पहचाने प्रभु श्री राम का चित्र और पत्रक दिया गया जिसमें इस बात की अपील की गई है कि लोग 22 जनवरी को अपने घर के आसपास के मंदिर में आयोजन कर दीपावली जैसा उत्सव मनाए वही आज ग्राम बोरगांव दुर्गा पूजा मंदिर से संपूर्ण गांव में अक्षत कलश यात्रा स्कूल बच्चे और समस्त ग्रामवासी की उपस्थिति में डीजे की धुन में निकाली गई और घर-घर में निमंत्रण पत्र 22/01/24 कार्यक्रम आयोजित हेतु दिया गया इस यात्रा में मुख्य रूप से तरुण साना भाजपा महामंत्री की नेतृत्व किया गया जिसमें सोमा दास सहित ग्राम के सरपंच पंचगढ़ एवं ग्रामवासी राम भक्त बड़ी संख्या में उपस्थित रहे