*नारायणपुर और कोंडागाव जिले मे ,धार्मिक दंगों से आर्थिक नुकसान हुऐ पीड़ितों को ,मुवावजा एवं घटना की जांच की मांग हेतु ,न्याय यात्रा आंदोलन समूह की हुई बैठक संपन्न – नरेन्द्र भवानी*,,,,,, दीपक मरकाम रिपोर्ट*
जगदलपुर ::::::::: मामले मे न्याय यात्रा शान्ति रैली सयोंजक व आयोजक नरेन्द्र भवानी ने जानकारी देते हुवे बताया की नारायणपुर व कोंडागाव जिले मे हुवे धार्मिक दंगे से कई ईसाई मानने वाले भाई बहन अपने घरों से बेघर हुवे कइयों का घर तोड़ा गया उनके जानवरो को लुटा गया फसल तक को नहीं छोड़ा गया घर के सामन तक तोड़ दिया गया या लूट के लें गया है और यह कृत्य कोई सभ्य लोग या सभ्य समाज के लोग कभी नहीं करेंगे यही हुऐ नुकसान को लेकर *छत्तीसगढ़ युवा ईसाई मंच* द्वारा न्याय यात्रा शान्ति रैली का शांत आंदोलन कर बाईक यात्रा कर जो जगदलपुर से होकर रायपुर तक हेड राज्यपाल महोदिया से मिल सवेधानिक हक़ अधिकार की बात रहेंगे एवं हुऐ आर्थिक नुकसान पर तत्काल मुआवजा की मांग करेंगे ।
*वही न्याय यात्रा शान्ति रैली आयोजक समिति के सदस्य श्री अमित पटेल ने बयान मे कहा की धार्मिक दंगा कराना सत्ता पाना भाजपा की पुरानी आदत है ,किन्तु हमें यह समझ नहीं आया गरीब भोले भाले ईसाई आदिवासी को मार पिट कर उनका घर द्वार तोड़के उनके सामानो को लुटकर उनका फसल छीनकर कौन से धर्म का रक्षा कर रहे है खैर यह उनका अपना तरीका आपका स्वाभाव भड़कना मारना पिटना हमारा स्वाभाव शान्ति प्रिय ढंग से सवेधानिक मंच पर मांग रखना ।
*बैठक में उपस्थित – नरेन्द्र भवानी, अमित पटेल,महेश्वर नाग,पास्टर सुशील संगम,पास्टर अमन महांनन्द, सिधार्थ भद्रसेन, पास्टर गोपाल नाग, पास्टर सोयल नाग, सोनू नेताम, आकाश, रघुनाथ,निशांत जॉन, चंद्रवंसी,पास्टर महेन्द्र पात्रों,एवं अन्य उपस्थित रहे*