*आम आदमी पार्टी सक्रिय रूप से, पार्टी विस्तार के साथ ग्रामीणों के बिच पहुँच, समस्या का समाधान हेतु कर रहे पुरजोर प्रयास – नरेन्द्र भवानी*,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
जगदलपुर :::::::: आम आदमी पार्टी की दरभा ब्लाक प्रभारी वरिष्ठ नेत्री तरुणा सबे बेदरकर ने जानकारी देते हुवे बताया की दरभा ब्लाक के ग्राम पंचायत मावलिपदर मे लगातार पार्टी के नेता नरेन्द्र भवानी सक्रिय रूप से पार्टी विस्तार के साथ साथ ग्रामीण इलाको मे पहुँच ग्रामीणों की मुलभुत समस्या का निवारण हेतु बैठक कर रहें है ।
ग्राम पंचायत मावलीपदर मे बैठक के दौरान ग्रामीणों ने स्कुल, स्वास्थय, पानी, सड़क की मुलभुत सुविधा जैसे विषय पर जिम्मेदारो पर गंभीर आरोप लगाते हुवे शिकायत किये तो वही गांव मे पेंशन की राशि लेने हेतु गांव के बुजुर्गो को भी बहुत समस्या उठाना पड़ रहा है ।
*बैठक में मुख्यरूप से उपस्थित – नरेन्द्र भवानी, मोहसीन खान, प्रमुल, रतन, संतोष, एन अन्य साथी गण उपस्थित रहे ।