*SP अक्षय कुमार ने फिर से एक बार पेश की मानवता की मिशाल छत्तीसगढ़ की पारंपरिक त्योहार छेरछेरा की उपलक्ष्य में घोर अतिसंवेदनशील नक्सल क्षेत्र मदनावाडा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुंजाल, चावरगाव, कुंडकल की प्राथमिक विद्यालयों में सैकड़ों स्कूली बच्चों को अच्छे किस्म स्पोर्ट जूते बांटे*

0
426

मनीष कौशिक की रिपोर्ट

मानपुर:—— मानपुर ब्लॉक के मदनवाड़ा क्षेत्र में कुछ सालों पहले 29 जवान शहीद हुए थे उस क्षेत्र में एसपी अक्षय कुमार वाह कलेक्टर एस जयवर्धन ने अति संवेदनशील क्षेत्र होने के बावजूद वहां के स्कूल में जाकर बच्चों को जूते बांटे एसपी अक्षय कुमार वाह कलेक्टर मोटरसाइकिल से नक्सल पीड़ित क्षेत्र के स्कूल में जाकर बच्चों से और उसके पालक से रूबरू हुए एवं ग्रामवासी क्षेत्रवासी कलेक्टर एवं एसपी को अपने बीच पाकर अपनी समस्या से भी एसपी एवं कलेक्टर को अवगत कराया नक्सली क्षेत्र होने के बावजूद आज तक जहां ना विधायक पहुंच पाया और ना सांसद वहां पहुंचे एसपी एवं कलेक्टर दोनों को वहां के ग्रामवासी एवं स्कूल के टीचर ने गांव की छोटी मोटी समस्या को बताते हुए कलेक्टर एवं एसपी को अवगत कराया आज तक जिस क्षेत्र में एसपी और कलेक्टर पहुंचे थे कुछ सालों पहले वहां सिर्फ और सिर्फ बंदूक की गोलियों की आवाज सुनाई देती थी लेकिन जब से जिला गठन होने के बाद एसपी वाह कलेक्टर के लगातार अति संवेदनशील क्षेत्र मैं लगातार दौरा और जनसंपर्क से ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं जहां स्कूली बच्चे भी खाली पैर स्कूल जाने को मजबूर थे वही एसपी अक्षय कुमार के लगातार संवेदना से आज बच्चों के पैरों में जूते देखने को मिल रहा है जैसे ही एसपी अक्षय कुमार ने स्कूली बच्चों को जूते बांटने का सिलसिला शुरू किया वैसे ही बच्चों के माता-पिता की आंखें खुशी से नम हो गई और बच्चों के माता-पिता ने एसपी अक्षय कुमार वह कलेक्टर एस जयवर्धन को हाथ जोड़कर धन्यवाद दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here