*सेवानिवृत्त युवा पदोन्नत शिक्षकों को दी गई सा सम्मान विदाई…..पढ़े पूरी खबर…..राजेंद्र टेंबूकर की रिपोर्ट*

0
100

सेवानिवृत्त युवा पदोन्नत शिक्षकों को दी गई सा सम्मान विदाई

 

दुर्गुकोंदल 3 जनवरी 2023। विकासखंड दुर्गुकोंदल के संकुल केंद्र डांगरा के सेवानिवृत्त व पदोन्नत शिक्षकों को सम्मान विदाई दी गई विदाई समारोह भंडारडिगी स्कूल में किया गया। सेवानिवृत्त शिक्षक प्राथमिक शाला पड़गाल के चिंताराम जैन ने कहा ने अपने 39 साल की सेवा काल का अपने अनुभव बताएं और इस दौरान बस्तर से लेकर कांकेर में अपनी सेवाएं दी। प्राथमिक शाला भंडारडिग्गी के प्रधान पाठक में पदोन्नत फूलबाई सिन्हा ने कहा विकासखंड दुर्गुकोंदल के विभिन्न स्कूलों में पूरे 15 साल अध्यापन कार्य कराए हैं। और प्राथमिक शाला भंडारडिग्गी में 7 साल सबसे अधिक समय बिताया। इस दौरान पूरे संकुल के शिक्षकों से बहुत कुछ सीखी हूं। आप सब का

मार्गदर्शन मुझे मिला है इसका लाभ ने अपने संस्था प्राथमिक शाला कराठी में जरूर करेंगी। साथ ही मैं आपके संस्था से हमें हमेशा जुड़ी रहूंगी यह सम्मान मेरे स्मृति पटल में अंकित हो गया है। मुकेश कुमार नेताम का पदोन्नत होकर दुधावा हुआ है। वहीं अश्वनी तारम पदोन्नत होकर होकर ऊंचपानी स्कूल में गए हैं। उन्होंने भी अपने अनुभव शेयर किया । सेवानिवृत्त व पदोन्नत शिक्षकों को संकुल व स्कूल के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
इस मौके पर हाई स्कूल हानपतरी के प्राचार्य शिवलाल कोमरे ने कहा शासन की यह प्रक्रिया है सेवानिवृत्त और पदोन्नति में निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। जिसे हम सब को गुज़रना होता है। आप जहां भी जाएं अपने कार्यों दायित्व को अच्छे से निर्वहन करें। भंडारडिगी प्रधान पाठक रघुनाथ तारम ने भी अपने अनुभव बताते हुए सबको अच्छे से अध्यापन कर अपना अलग नाम करने को कहा । माध्यमिक शाला डांगरा के प्रधानपाठिका कमला नरेटी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वयक बलराम भोयर ने किया। इस अवसर पर संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here