मानपुर:—–बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती तेजकुंवर नेताम पहुंची अति संवेदनशील क्षेत्र मानपुर में किया प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास का निरीक्षण बच्चों का जाना हाल-चाल

0
145

मनीष कौशिक की रिपोर्ट

मानपुर

मानपुर :—-बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष तेजकुँवर नेताम ने गुरुवार को बालिका छात्रावास मानपुर का निरीक्षण किया और छात्रवास की छात्राओं से चर्चा की। आयोग की अध्यक्ष ने तीन छात्रावास सहित पोषण पुर्नवास केंद्र का निरीक्षण किया।

गुरुवार को बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष तेजकुँवर नेताम और कन्हैया सिंह राजपूत सरपंच ग्राम पंचायत मानपुर ने सरकारी छात्रावास और पुर्नवास केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे। वह सबसे पहले कन्या छात्रावास गई, उन्होंने वहां छात्राओं से भोजन का मीनू और पाठ्यक्रम से संबंधित सवाल किए। जिनके छात्राओं ने लगभग सभी जबाब दिए।
आयोग की अध्यक्ष ने मानपुर कन्या छात्रावास के निरीक्षण के दौरान वार्डन को सभी कमरों की खिड़कियों में मच्छरजाली लगवाने के निर्देश दिए। जिससे कि मच्छर बधाों के कमरों के अंदर नहीं आएं और वह मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारी से बच सकें। साथ ही वापस आते समय मानपुर रेस्ट हाउस में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के समीक्षा बैठक में शामिल हुई आयोग की अध्यक्ष श्रीमती तेजकुंवर नेताम उपस्थित हुई बैठक के दौरान बाहर से आए किसानों की समस्या को आयोग की अध्यक्ष ने गंभीरता पूर्वक लेते हुए उचित करवाई करवाने का आश्वासन अध्यक्ष द्वारा किसानों को दिया गया दौरे में रहे कन्हैया सिंह राजपूत मानपुर सरपंच मनीष कौशिक साथ में रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here