खड़गांव:—– जिला मोहला मानपुर अं चौकी में आदिवासी खदान श्रमिक कल्याण सहकारी समिति मर्या पल्लेमाडी के पदाधिकारियों व सदस्यों न शिल्पकार और शहीद वीर नारायण सिंह एवं गुरु घासीदास जयंती के पुण्यतिथि पर शत शत नमन व श्रद्धा का सुमन अर्पित किया

0
75

जिला मोहला मानपुर अं चौकी में आदिवासी खदान श्रमिक कल्याण सहकारी समिति मर्या पल्लेमाडी के पदाधिकारियों व सदस्यों न शिल्पकार और शहीद वीर नारायण सिंह एवं गुरु घासीदास जयंती के पुण्यतिथि पर शत शत नमन व श्रद्धा का सुमन अर्पित करते हुए संस्था के अध्यक्ष सराधू कोरटी द्वारा बताया गया कि बाबा साहब ने हमें जो अधिकार दिया उसके कुछ बातों को रखते हुए बताया कि १,रोजगार कार्यलय २,कर्मचारी राज्य बीमा ३,काम का समय १२घंटे से घटाकर ८घंटे किया ४,महिलाओं को प्रसुति का अवकाश ५,ट्रेड यूनियन्स को मान्यता ६,मंहगाई भत्ता ७,हेल्थ इंसुरेंश ८,कानून हड़ताल का अधिकार ९,श्रमिक कल्याण कोष १०,मतदान का अधिकार देश को सामाजिक ,आर्थिक राजनीतिक ,शैक्षणिक, धार्मिक, ऐतिहासिक सांस्कृतिक ,साहित्यिक, औधोगिक, संवेंधानिक ,समेत अलग -अलग क्षेत्रों में कई काम कर राष्ट के निर्माण में अहम योगदान दिया
आज के कार्यक्रम में तबियत खराब होने के कारण हमारी मार्गदर्शक पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना मंडल राजनांदगांव श्रीमती खगेश ठाकुर उपस्थित नहीं हो सकी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here