*जीत के बाद नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी के प्रथम आगमन पर दुर्गुकोंडल में भव्य स्वागत सभा* @कांग्रेस ने विजय रैली निकाली और नवनिर्वाचित सावित्री मंडावी का जोशीला स्वागत
दुर्गुकोंडल में किया गया@। दुर्गूकोंदल। 16 दिसंबर 2022 भानुप्रतापपुर उपचुनाव में जीत करने उपरांत नवनिर्वाचित विधायक सावित्री मंडावी के प्रथम दुर्गूकोंदल आगमन ब्लाक कांग्रेस कमेटी दुर्गूकोंदल के कार्यकर्ताओं ने जोशीला स्वागत किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वन विभाग दुर्गूकोंदल के विश्रामगृह पास अपने नवनिर्वाचित विधायक सावित्री मंडावी का फूलमाला और हार पहनाकर स्वागत किया। साथ ही पटाखे फोड़कर कर आतिशबाजी किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेस्टाहाउस से मुख्यचौक दुर्गूकोंदल से रंगमंच तक जीत के लिए आभार रैली निकाली। मनोज मंडावी अमर रहे और सावित्री मंडावी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सोनिया गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए। नवनिर्वाचित विधायक सावित्री मंडावी ने दुर्गूकोंदल निवासियों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। दुर्गूकोंदल के रंगमंच में विकासखंड दुर्गूकोंदल के आम नागरिक और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सभा लिया। अपनी पहली जीत और दुर्गूकोंदल प्रथम आगमन पर विधायक सावित्री मंडावी ने कहा कि चुनाव में सब कहते थे, कि दुर्गूकोंदल में बहुत गड्ढा है, लोगों का कांग्रेस का समर्थन नहीं मिल रहा है, लोगों के उपर दबाव है, लेकिन मतगणना में दुर्गूकोंदल विकासखंड से शुरूआती दौर बढ़त दिलाई और अंत तक हमें मतगणना में बढ़त मिला। जहां दबाव और लोगों की समर्थन नहीं मिलने की बात कही जा रही थी, लेकिन मुझे विकासखंड दुर्गूकोंदल बढ़त दिलाकर जीत दिलाई। मैं आपकी अमूल्य वोट और आशीर्वाद से बड़ी अंतर जीत दर्ज किया हूं, आपने भूपेश बघेल सरकार के योजना, विकास कार्य और मेरे पति स्व मनोज मंडावी के दुर्गूकोंदल की कांग्रेस कार्यकर्ता, आमजनता से जुड़ाव पर मुहर लगाई है, मुझे दुर्गूकोंदल की जनता पर गर्व है, मैं आपकी सेवा निष्ठा के साथ करूंगी, जो मांग, समस्या क्षेत्र में आयेगी। उसे अवश्य पूरा करूगी, मेरे पति स्वर्गीय मनोज मंडावी ने विकासखंड दुर्गूकोंदल के विकास और उन्नति के लिए जो सपना संजोया था, उनके सपनों पूरा करने सदैव तत्पर रहूंगी। शासन की जो भी योजनाएं हैं, उसे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने दृढ़ संकल्पित रहूंगी। नवनिर्वाचित विधायक सावित्री मंडावी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा शिक्षक संघ, सचिव संघ वन परी क्षेत्र संघ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ, मितानिन संघ, रसोईया संघ, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, सहायक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों, समाज प्रमुखों छात्र छात्राओं ने स्वागत किया। सभा को गौसेवा आयोग के सदस्य नरेंद्र यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष भानुप्रतापपुर सुनील बबला पाढी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शोपसिंह आचला, जिला पंचायत सदस्य नरोत्तम पडोटी मेहरसिह दुगा ने संबोधित किया। इस अवसर पर युवक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश माहवे, कांग्रेस कमेटी जिला महामंत्री गोपी बढ़ाई, जिला पंचायत सदस्य अमिता उयके, जिला पंचायत सदस्य शांति बघेल, सविता उयके, सुनाराम तेता, हुमन मरकाम, रूमाराय, मेरसिंह दुग्गा, सुन्दरलाल श्रीमाली, ढालसिंग पात्र, भवानंद राय, आनंद तेता, भावसिंग मंडावी, मुकेश्वरी नरेटी, पुनऊ पोटाई, उमेश्वरी मंडावी, पार्वती सोरी, अनुप दीवान, राजू सिंघोड़िया, जीवन उयके,तोरण दुग्गा, आनन्द तेता, नरेंद्र पटेल, बसंती बालेश्वर, ईश्वर बघेल, जवाहर पिद्दा, रसालू गावड़े, हरिश्चन्द्र धनेलिया, नरसू हिड़को, सुखचंद प्रजापति, रघुनंदन गोस्वामी सहित विकासखंड दुर्गूकोंदल के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता, आम नागरिक, कर्मचारी संगठन, शिक्षक संघ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ, मितानिन संघ, रसोईया संघ, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव मुन्ना सिन्हा ने किया।