*नगर स्तरीय रामायण मण्डली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया*,,,,,,,,,,*भोपाल पटनम से मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट*
भोपालपटनम::::::: दिनांक 15 / 12 / 2022 को स्थानीय सांस्कृतिक भवन में नगर स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
प्रत्येक मंडली को 45 मिनट का समय दिया गया है।
भोपालपटनम नगर पंचायत में एक ही रामायण मण्डली है।
यह कार्यक्रम संध्या 6:00 बजे प्रारंभ किया गया है।
भोपाल पटनम के श्री मारुति मानस रामायण मंडली के द्वारा रामायण पाठ का बहुत ही सुंदर प्रस्तुति किया गया है।
रामायण पाठ के विसर्जन के बाद प्रसाद वितरण किया गया है ।
कार्यक्रम के उपरांत नगर के पार्षद अरुण वासम शेख रज्जाक, विजार खान के कर कमलों से प्रतिभागियों को सील्ड देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के उपरांत श्री मारुति मानस मंडली के अध्यक्ष वेंकटेश्वर बीमारप ने आयोजन कर्ताओं को आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया ।
इस कार्यक्रम में आस पास के भक्तगण और नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित थे।