मनीष कौशिक की रिपोर्ट
मोहला:——– थाना प्रभारी कपिल देव चंद्रा के नेतृत्व में मोहला पुलिस का सराहनीय कार्य देखने को मिला है। जहां पुलिस ने घर से रास्ते भटक गई एक बुजुर्ग महिला को उसके परिजनों से मिलवाया। बुजुर्ग महिला अपने परिजनों से मिलकर बहुत खुश हुई साथ ही साथ परिजनों ने मोहला पुलिस का दिल से शुक्रिया किया और मोहला पुलिस की बहुत ही प्रशंसा की। मिली जानकारी के अनुसार, थाना मोहला पुलिस ने रास्ता भटकी एक 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला को उसके परिवार वालों से मिलवाया। बुजुर्ग महिला मानसिक रूप से परेशान थी और अपना पता बताने में असमर्थ थी, लेकिन पुलिस की कड़ी मशक्कत और प्रयास के बाद वह परिजनों से मिल पाई। घर से भटक कर ग्राम हराटोला गांव पहुंची महिला चमेली बाई मन्दवी को उसके पति संजू मन्दवी गांव कोटवार टीकाराम के समक्ष सुरक्षित तरीके से प्रधान आरक्षक 138 प्रभात कुमार तिवारी एवं महिला सहा. आरक्षक ममता जसवाल के हमराह थाना अंबागढ़ चौकी मोंगरा लाकर परिजनों को उस बुजुर्ग महिला को सुरक्षित घर छोड़ा गया