*आईपीएस अक्षय कुमार के निर्देश में मानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर में घरेलू हिंसा साइबर सुरक्षा के अंतर्गत ग्रामीणों को दी गई जानकारी*

0
81

मनीष कौशिक की रिपोर्ट

जिला मोहला मानपुर अं0चौकी:—– पुलिस अधीक्षक , श्री वाय अक्षय कुमार, भा. पु.से. ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर श्री मयंक तिवारी की दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी मानपुर की उपस्थिति में रंगमंच उरझे पर जन चौपाल लगाकर ग्राम सरपंच, ग्राम पटेल, ग्रामीणो तथा बच्चो की उपस्थिति में ग्रामीणों को 1. महिला संबधी घरेलू हिंसा, 2. श्रमिक कार्ड, मातृ-शिशु पालन के नाम पर, खाता नंबर मांगते है तो न दिया जाये, 3. फेरीवाले या सोने का गहना सफाई करने वाला, 4. मोबाईल टावर के नाम पर ठगने वाले, तथा एटीएम फ्राड करने वाले ओटीपी नंबर न देने, 5. सायबर सुरक्षा संबधी व छोटे बच्चो को गुड टच, बेड टच के बारे में बताया गया तथा शराब पीकर वाहन न चलाने हिदायत दिया तथा गांव की समस्या को सुना । गांवों में कोई भी अज्ञात व्यक्ति व डेरे डंगर वाले गांव में आये तो थाने का सूचित करने बोला गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here