*कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई शिक्षा विभाग मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी की समीक्षा बैठक*
*कलेक्टर मोहला मानपुर अ. चौकी ने प्राचार्य एवं संकुल समन्वयको की समीक्षा बैठक ली*
*कलेक्टर की अध्यक्षता में डीईओ, बीईओ, बीआरसीसी, सीएसी एवं प्राचार्य की समीक्षा बैठक सम्पन्न*
विगत दिनों कलेक्टर एस जयवर्धन ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक दो पारियों में संपन्न हुई। बैठक में संकुल शैक्षिक समन्वयक एवं प्राचार्य सहित डीईओ, बीईओ, बीआरसीसी शामिल हुए। कलेक्टर एस जयवर्धन ने समीक्षा बैठक के दौरान प्रत्येक संकुल शैक्षिक समन्वयक से उसके संकुल क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं के बारे में जाना तथा सभी के निराकरण हेतु संबंधित बीईओ बीआरसीसी को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों की उपस्थिति नियमित होनी चाहिए। बच्चों में शिक्षा के प्रति ललक आनी चाहिए । शिक्षकों का व्यवहार मर्यादा अनुरूप हो तथा शाला की अधोसंरचना अच्छी होनी चाहिए। इसी कड़ी में दूसरी पाली में उपस्थित प्राचार्य को बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत तथा नवीन जिले के विद्यार्थियों को मेरिट सूची में स्थान बनाने संबंधी विषयों पर समीक्षा हुई। कलेक्टर मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी ने कहा कि सभी प्राचार्य अपने विद्यालय के बच्चों की तीन कैटेगरी निम्न, मध्यम तथा उच्च शैक्षिक स्तर वाले विद्यार्थियों की बनाएं तथा निम्न शैक्षिक स्तर वाले विद्यार्थियों के लिए उपचारात्मक शिक्षण की व्यवस्था करें। दिसंबर माह के अंत तक पाठ्यक्रम पूर्ण करके जनवरी माह से बोर्ड के ब्लूप्रिंट अनुसार तैयारी कराएं।
जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारे ने सभी को निर्देशित किया कि कलेक्टर महोदय के मंशा अनुरूप सभी अपने कार्य को सजगता से करें। किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य में नहीं होगी तथा अनुपस्थित शिक्षकों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में उपस्थित एसडीएम मोहला हेमेंद्र भूआर्य ने भी प्राचार्य को अच्छे परीक्षा परिणाम के टिप्स दिए। बैठक में डीईओ कमल कपूर बंजारे , राजेंद्र कुमार देवांगन बीईओ मोहला, एसके धीवर बीईओ अंबागढ़ चौकी, अंगद राम कौर बीईओ मानपुर, खोमलाल वर्मा बीआरसीसी मोहला, जाहिदा खान बीआरसीसी मानपुर, संतोष पांडे बीआरसीसी अंबागढ़ चौकी, रुपेश तिवारी एबीईओ अंबागढ़ चौकी उपस्थित रहे।