भूपेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत, आज भोपालपटनम ब्लॉक में ,धान खरीदी केंद्र भोपालपटनम एवं रूद्रारम में ,धान खरीदी का शुभारंभ किया गया*
,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,
भोपाल पटनम:::::: भूपेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत आज भोपालपटनम ब्लॉक में धान खरीदी केंद्र भोपालपटनम एवं रूद्रारम में धान खरीदी का शुभारंभ किया गया।
इस कार्यक्रम में श्री. बसंत राव ताटी जी कृषक कल्याण परिषद छत्तीसगढ़ शासन एवं सदस्य जिला पंचायत बीजापुर, श्री. कामेश्वर गौतम जी अध्यक्ष कृषि उपज मंडी जिला बीजापुर, श्री. रमेश पामभोई जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भोपालपटनम, सुश्री. रिंकी कोरम जी अध्यक्ष नगर पंचायत भोपालपटनम, श्री. संतोष कुमार बोरे जी उपाध्यक्ष नगर पंचायत भोपालपटनम, श्री. सालिक नागवंशी जी प्रवक्ता जिला बीजापुर, श्री. यालम राममूर्ति जी, एवं सभी पार्षद गण मौजूद रहे।