मनीष कौशिक की रिपोर्ट
*इस्पायर अवार्ड में मानपुर विकासखण्ड से दो मॉडल राज्य स्तर के लिए हुआ चयनित*
*मानपुर*:— इस्पायर अवार्ड मानक 2021-22 के जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में कुमारी सिमरन गोटे माध्यमिक शाला भावसा विकासखण्ड मानपुर के बहुपयोगी चूल्हा (मल्टी पर्पस) मॉडल का चयन राज्य स्तरीय प्रदर्शनी प्रतियोगिता में हुआ है,अक्सर उसके माँ को अन्य और काम करने में समय हो जाति थी,उसे देखकर कुमारी सिमरन अपने माँ की समय बचाने के लिए यह बहुपयोगी चूल्हा बनायी जो खाना पकाने के साथ साथ पानी भी गरम किया जाता है,एवं गरम पानी को नल के माध्यम से निकालकर उपयोग किया जाता है,एवं पानी के वास्प को अन्य पात्र में जमा करके डीसिस्टल वाटर बनता है,जो लैब ,साइंस और बैठरी में उपयोग होता है,इसे शहरों में बेचकर मुनाफा भी कमाया जा सकता है,इस चूल्हा में ईंधन की बचत होती है,इसे कोयला या खेतों से निकलने वाले वे स्टेज कर उपयोग किया जा सकता है,इसी प्रकार शासकीय उ.मा.शाला कुम्हारी के कक्षा 11 वी के छात्र खिलेश्वर कुमार ने डिस्पोजेबल क्राकटी का मॉडल तैयार किया,आज के वर्तमान समय में पालीथीन डिस्पोजल का अत्यधिक उपयोग होने लगा है,जो हमारे पर्यावरण को प्रदूषित करते है,तथा उनका उचित समाधान नही हो पाता इस समस्या को ध्यान रखते हुए,नारियल पेड़ के फल के खोपड़ी के विभिन्न सामग्री कप,चम्मच इत्यादि रसोई के समान बनाया है,जिसे उपयोग करने के बाद आसानी से समाधान हो सकता है,और पर्यावरण को प्रदूषित भी नही करते,इसी प्रकार कुमारी सिमरन और खिलेश्वर कुमार ने बहुपयोगी मॉडल तैयार किया,मानपुर विकासखण्ड से कुल 13 मॉडल जिला स्तर पर प्रदर्शनी हेतु भेजा गया था। जिसमे जिला स्तर पर दो मॉडल का चयन राज्य स्तर के लिए चुना गया है। शिक्षा के क्षेत्र में नवीन गतिविधियों व शिक्षा गुणवत्ता के लिए सतत प्रयास मानपुर विकासखण्ड में हो रहा है।मानपुर विकासखण्ड में छात्र/छात्रो के चयन होने पर मोहला मानपुर विधानसभा के विधायक इंद्रशाह मंडावी,जिला शिक्षाधिकारी कमल कपुर बंजारे,विकाखण्ड शिक्षाधिकारी कौर साहब,एबीईओ मरकाम जी,भावसा और कुम्हारी प्राचार्य के आर चिंदे,के बी साहू,प्रधानपाठक सी आर साहू,जागेश्वर मंडावी,टेमन लाल भुवार्य,भानुप्रताप सिन्हा ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी…..