*”जनजातीय गौरव दिवस का भव्य आयोजन एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय रुद्रारम में किया गया ,* *मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट*

0
204

*”जनजातीय गौरव दिवस का भव्य आयोजन एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय रुद्रारम में किया गया ,*

*मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट*

बीजापुर,भोपाल पटनम::::::::::भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय के आदेशानुसार एवं प्राप्त निर्देशों के अनुरूप’ “जनजातीय गौरव दिवस का भव्य सहायक आयुक्त (आदिम जाति कल्याण विभाग जिला – बीजापुर) आयोजन एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय रुद्रारम (जिला,बीजापुर) में रखा गया था ।

जिसमें अतिथि के रूप में सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष श्री. अशोक तलाण्डी जी, ब्लाक अध्यक्ष श्री. गुज्जा राम पवार जी, श्री. शंकर लाल सडमेक जी, श्री. एट्टी राजन्ना जी, वरिष्ठ पत्रकार श्री. पी. लक्ष्मीनारायण जी ,श्री. दीपक मरकाम जी, श्री. तेजनारायण जी, श्री. धनंजय लाम्बाड़ी (प्राचार्य हाई स्कूल रुद्रारम) श्री. शुक्ला जी (प्राचार्य. शासकीय आई टी आई, रुद्रारम) उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ आदिवासी समाज के महानायक श्री. बिरसा मुण्डा जी के छाया चित्र में पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुआ।

तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत आदिवासी अंचल में विख्यात महुआ से बने हुए सुसज्जित पुष्पहार से किया गया ।

कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियों द्वारा श्री.बिरसा मुंडा जी के त्याग, बलिदान, आदिवासी समाज के उत्थान चहुँमुखी विकास 4 पर ओजपूर्ण भाषण दिया गया।

आदिवासी संस्कृति की अद्भुत छवि एवं संस्कृति को परिलक्षित करने के लिए एवं कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पधारे हुए ।

विद्यालय की छात्राओं द्वारा भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

सम्पूर्ण कार्यक्रम की गतिविधि रुपरेखा’ एवं संचालन विद्यालय के प्राचार्य श्री मकबूल अहमद जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में अधीक्षिका -शांता तलांडी, अरुणा कन्नूर , अनीता साहू,लक्ष्मी नारायण केसरवानी, इंद्रजीत साहू, मनीष पांडे, अशोक रावत, ईश्वरी सिन्हा, रेणुका साहू, विद्यालय के सभी शिक्षकगणों ने अपनी सहभागिता प्रदान की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here