*खिलखिलाता बीजापुर- रंगीन प्रतिभाओं से निखरा विश्व बाल दिवस* ,,,,, ,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,

0
60

*खिलखिलाता बीजापुर- रंगीन प्रतिभाओं से निखरा विश्व बाल दिवस* ,,,,,

,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,

बीजापुर,,,,,,,,,,,, – विश्व बाल दिवस सप्ताह का 6वा दिन शनिवार बैगलेस डे पर खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री मोहम्मद जाकिर खान जी के मार्गदर्शन में सीख कार्यक्रम समन्वयक निकिता देव गांधी फैलो अरुण कुमार और साथी भूमिका व समस्त शिक्षको के सहयोग से ग्राम पंचायत चेरपाल के बालक पोर्टा केबिन, कन्या आश्रम शाला, मध्यमिक शाला चेरपाल मे बच्चो की मनसानुसार ” *एक स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है।* ’’ इस कथन को चरितार्थ करते स्कूल प्रांगण में कबड्डी और व्हालीबॉल जैसे खेल का आयोजन किया जिसमें छात्रों ने प्रतिभाग लिया एवं अपनी क्षमता व प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया विश्व बाल दिवस पर यूनिसेफ के थीम हर बच्चे के लिए सुअवसर प्रदान कर आश्रम शालाओं की बच्चो के साथ विविधता और समावेशन को बढ़ावा देने एकता के गीत ” भिन्न-भिन्न फूलों को जब साथ मै है पिरोया जाए अद्भुत मनोरम माला बन जाए,यही विविधता मे एकता कहलाए भिन्न प्रांत है,भिन्न है बोली भिन्न धर्म के लोग यहाँ
नयन नक्श मैं भले है भिन्न फिर भी एक ही माला(देश) कहलाएं” का संदेश के साथ खिलखिलाते हुए रंगीन गुब्बारों को आकाश मे छोड़ा गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here