मुख्यमंत्री जी के घोषणाओं के क्रियान्वयन के सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश,,
,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,
कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक
बीजापुर ,,,,,- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने समय-सीमा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिले में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की सर्वप्रथम मुख्यमंत्री जी के घोषणा एवं निर्देशों का विभागवार समीक्षा करते हुए कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए जिसके अर्न्तगत खेल मैदान, मिनी स्टैडियम, आंतरिक विद्युतीकरण, डामरीकृत सड़क, नवीन स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना, जिला सहकारी बैंक की स्थापना, शासकीय महाविद्यालय इत्यादि घोषणाओं का विस्तृत समीक्षा कर कार्यों की प्रगति की जानकारी ली एवं विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में स्कूल, आश्रम, आंगनबाड़ी एवं समस्त शासकीय कार्यालयों में रनिंग वाटर, स्कूलों में संचालित स्मार्ट क्लास, भारत नेट फेस-1 एवं फेस-2, पंचायत भवन, राशन दुकानों में इंटरनेट की व्यवस्था निःशुल्क वाई-फाई प्रदाय करने हेतु चिन्हित स्थानों में वाई-फाई जोन का निर्माण, धान खरीदी, बारदाना संग्रहण, हैण्डपंप खनन, हाट-बाजार में औसत मरीजों की संख्या, मलेरिया, डेंगू की स्थिति इत्यादि विषयों पर व्यापक रूप से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम बीजापुर श्री पवन कुमार प्रेमी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।