0
74

*अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र काकेर लंका के सी आर पी एफ 74 बटालियन सी आर पी एफ द्वारा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया *

*तेज नारायन की रिपोर्ट*,,,

सुकमा ::::::::जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र काकेरलंका में 74 बटालियन सी आर पी एफ के कमांडेंट श्री डी एन यादव के आदेशानुसार मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।

सी आर पी एफ 74 बटालियन के चीफ मेडिकल ऑफिसर श्री विरदी चंद यादव एवं श्री भागीरथ सहायक कमांडेंट ने कांकेर लंका, कोरापाड और रगईगुडा के ग्रामीणों का मेडिकल चेकअप किया ।

सी आर पी एफ मेडिकल कैंप में भारी संख्या में महिलाएं, पुरूष बच्चे ,बूढ़े और नौजवान ग्रामीणों को डॉक्टर द्वारा चेकअप किया गया।

साथ ही ग्रामीणों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई ।
इससे कुछ दिन पूर्व ही कोरापाड गांव में कमांडेंट महोदय द्वारा टेलीविजन उपलब्ध करवाया गया था ।

मेडिकल चेकअप में मौजूद लोगों में काफी खुशी का माहौल था की सीआरपीएफ समय-समय पर हमारी जरूरत के अनुसार कई प्रोग्राम का आयोजन करती रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here