* सहायक आरक्षक ने की आत्महत्या: जवान ने खुद को मारी गोली, मौके पर ही मौत, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस…..*,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
कोंडागांव :::::: सहायक आरक्षक ने खदकुशी कर ली, सहायक आरक्षक ने खुद को राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
मामला कोंडागांव जिले के धनोरा थाना का है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
आरक्षक का नाम साजेन्द्र ठाकुर पिता मनीराम बताया जा रहा है कोंडागाँव के बमनी का रहने वाला था, जो धनोरा में सहायक आरक्षक के तौर पर पदस्थ था ।
घटना बीते रात 10 बजे की है, सहायक आरक्षक संतरी ड्यूटी में था, उसकी माँ आयी हुई थी,दोनों बैरक में थे और किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद सहायक आरक्षक ने सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर जान दे दी।
घटना के बाद से ही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. सूचना मिलते ही केशकाल एसडीओपी और तहसीलदार मौके पर पहुँच गये ।