*प्रभारी मंत्री लखमा ने चितालंका देवगुड़ी का किया भ्रमण…*
,,,,,*तेज़ नारायण सिंह की रिपोर्ट*,,,
दंतेवाड़ा, ::::::: प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा आज दंतेवाड़ा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चितालंका पहुंचे, वहाँ उन्होंने चितालंका स्थित देवगुड़ी में पूजा अर्चना कर ग्रामवासियों के सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
तत्पश्चात पूरे देवगुड़ी परिसर में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस अवसर पर देवगुड़ी परिसर में श्री लखमा ने आम के पौधों का रोपण किया।
परिसर में उपस्थित पार्वती महिला ग्राम संगठन की महिलाओं से चर्चा की।
देवगुड़ी परिसर से जाते जाते उन्होंने सपाय के राम राम कहा।
इस अवसर पर श्रीमती देवती महेन्द्र कर्मा, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री विमल सुराना, अन्य जनप्रतिनिधिगण, जिला पंचायत सीईओ श्री ललित आदित्य नीलम, अपर कलेक्टर श्री संजय कन्नौजे, एसडीएम श्री कुमार बिश्वरंजन, सहित संबंधित अधिकारीगण, चितालंका सरपंच, पंच गण, ग्राम सचिव मौजूद रहे।