जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ टीचिंग लर्निंग मटेरियल मेला का किया गया आयोजन,,
,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,
कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का किया गया सम्मान
मेले में प्रदर्शित मॉडल का हर विद्यालयों में बेहतर उपयोग कर एफएलएन दक्षताओं का विकास करें- डीईओ श्री बघेल
बीजापु 11 नवंबर 2022- कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा श्री राजेंद्र कटारा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ एफएलएन- टीएलएम मेला का आयोजन, कन्या पोर्टा केबिन स्कूल के सभाकक्ष में डीईओ, डीएमसी एवं एपीसी पेड़ागाजी की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
जिले की सभी विकास खंडों से चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागी शिक्षक एवं संबंधित विद्यालय के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मेले में प्रतिभागियों के द्वारा एफएलएन के थीम पर आधारित कबाड़ से जुगाड़ स्वनिर्मित मॉडल का प्रदर्शन किया गया तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
शासकीय कन्या पोर्टा केबिन में आयोजित जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम मेले में जिला शिक्षा अधिकारी श्री बलिराम बघेल द्वारा शिक्षकों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मेले में प्रदर्शित मॉडल का हर विद्यालयों में बेहतर उपयोग कर, विद्यार्थियों में एफएलएन दक्षताओं का विकास करने हेतु प्रेरित किया। डीएमसी श्री विजेंद्र राठौर ने कहा कि कबाड़ से जुगाड़ टीचिंग लर्निंग मटेरियल प्रदर्शनी मेला के आयोजन से शिक्षकों में टीचिंग लर्निंग मटेरियल पर आधारित शिक्षण की प्रवृत्ति जागृत होगी, साथ ही बच्चों में टीएलएम के माध्यम से विषयवस्तु की अवधारणा तथा आधारभूत मूल दक्षताओं का विकास आसानी से होगा। वहीं शिक्षकों द्वारा कबाड़ से जुगाड़ स्वनिर्मित मॉडल प्रदर्शनी, टीएलएम गणित में विकासखंड बीजापुर से क्रमशरू श्रीमती सत्यवती पूनेम प्रथम, गीतिका जुर्री द्वितीय एवं शशिकला मिंज तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार टीएलएम भाषा में विकासखंड बीजापुर की श्रीमती काजल चक्रवर्ती प्रथम, विकासखंड उसूर से क्रमशरू श्री केजी नागेश द्वितीय एवं सुश्री सोनी मोरला तृतीय स्थान प्राप्त किया। टीएलएम मेले में उपस्थित सभी बच्चों के बीच स्पीड पढ़ने की गति की प्रतियोगिता भी रखी गई। टीएलएम मेले में चयनित सभी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त संस्थाओं के शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर और स्पीड गति से पढ़ने वाले 35 बच्चों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में श्री वेंकट रमन एपीसी पेड़ागाजी द्वारा सभी का आभार प्रदर्शन किया गया। उक्त थ्स्छ.ज्स्ड मेला में चारों विकासखंड से बीईओ, एबीईओ, बीआरसी, सीएसी एवं जिले के एफएलएन टीम के आशीष वर्मा, ललित निषाद एवं महेश राजपूत उपस्थित थे।