*कांग्रेस की लापरवाही से, आरक्षण में कटौती, पदोन्नति में भी आरक्षण को रोककर रखा गया है : केदार कश्यप* *,,, दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,*

0
128

*कांग्रेस की लापरवाही से, आरक्षण में कटौती, पदोन्नति में भी आरक्षण को रोककर रखा गया है : केदार कश्यप*

*,,, दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,*

नारायणपुर,:::::::::: आदिवासियों के आरक्षण में कटौती से आक्रोशित भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बुधवार को स्टेट हाईवे नारायणपुर गढ़बेंगाल चौक के पास चक्काजाम किया।

भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप छत्तीसगढ़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार की लापरवाही के कारण आरक्षण पर कटौती का निर्णय आया है।

कश्यप ने कहा कि विगत दिनों स्थानीय भर्ती पर रोक का आदेश इस सरकार ने जारी किया, इसके अलावा पदोन्नति में आरक्षण सरकार ने रोककर रखी है।

जबकि उच्च न्यायालय ने कहा है पदोन्नति में आरक्षण दिया जा सकता है, आप नया नियम बनाकर दें।

लेकिन सरकार बीते चार सालों में नया नियम नहीं बना पाई।

उन्होंने कहा कि 22 जनजातियों को 2017 में जब प्रदेश में हमारी सरकार थी अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी करने का आदेश दिया था।

सरकार हाईकोर्ट में अपना स्पष्ट रुख नहीं रख पाई।

आज भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा इसलिए भूपेश सरकार के विरोध में सड़क पर उतरने को मजबूर हुई है।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रूपसाय सलाम, बृजमोहन देवांगन, नारायण मरकाम, रतन दुबे, सोनू कोर्राम, प्रताप मंडावी, मंगडू नुरेटी, संतनाथ उसेंडी, प्रेमनाथ उसेंडी, प्रभूलाल दुग्गा,सुकमन कचलाम, रामप्रसाद कुमेटी, शांतु दुग्गा, राकेश कावडे, चैतराम कुमेटी, बुधराम कोर्राम,गोपाल दुग्गा,मंगऊ कावड़े, मसिया नुरेटी, मोडाराम,लक्ष्न कांगे,सोमजी कावड़े, कुलेश्वर सलाम,बत्ते पोटाई, रानो पोटाई, बुधमती नुरेटी, केसर निषाद सहित बड़ी संख्या में भाजपा व अनुसूचित जनजाति मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here