विधायक विक्रम मंडावी ने ज़िले के छः गाँवों को छः पानी टैंकरों का किया वितरण,,,,
,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,
बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी ने ज़िले के छः गाँवों को छः पानी टैंकर वितरण किया है। जिसमें बीजापुर ज़िले के कोटेर, जारगोया, कोयाइटपाल, कडेर, कैका और चिंतनपल्ली आदि ग्राम शामिल है ग्रामीण इन गाँवों के लिए पानी टैंकर की माँग लम्बे समय से कर रहे थे, पानी टैंकर उपलब्ध होने से ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले सामाजिक कार्यक्रमों सहित अन्य कार्यक्रमों में पीने के शुद्ध पानी की उपलब्धता आसानी से हो पाएगी। पानी टैंकर उपलब्ध होने पर ग्रामीणों में हर्ष है।
पानी टैंकर वितरण के दौरान ज़िला पंचायत अध्यक्ष पीसीसी सदस्य शंकर कुडियम, ज़िला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष लालू राठौर, पीसीसी सदस्य ज्योति कुमार, ज़िला महामंत्री सुखदेव नाग, मीडिया प्रभारी राजेश जैन, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष रमेश यालम, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गंगालूर के अध्यक्ष मंगल राना, जनपद उपाध्यक्ष सोनू पोटाम, राजू पानिक, सुरेश वारगेम, लक्ष्मण कुरसम, कड़ेनार सरपंच रमेश, अखिलेश उप्पल और रामकुमार दुर्गम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।