जिला मोहला मानपुर अं चौकी:—– नवगठित जिला के कलेक्टर एस जयवर्धन व एसपी अक्षय कुमार ने घोर नक्सली इलाके के गांव में पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी और जन चौपाल लगाया. इस मौके पर लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं से अफसरों को अवगत कराया

0
65

मनीष कौशिक की रिपोर्ट

जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी नवगठित जिला बनने के बाद पहली बार जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों ने गांव पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी और जन चौपाल लगाया. इस मौके पर लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं से अफसरों को अवगत करायालोगों को दिया हर तरह के सहयोग का आश्वासन

कलेक्टर व एसपी ने गांव वालों के बीच खाट पर बैठकर उनकी समस्याओं को सुना और जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया. कुछ समस्या को कलेक्टर ने मौके पर ही निस्तारित किया. गांव वालों की मूल समस्याओं में बिजली, पानी, सड़क, आंगनबाडी, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र जैसी मांगें थीं. कलेक्टर यस जयवर्धन ने गांव के लोगों को समूह बनाकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया कलेक्टर एस जयवर्धन व एस पी अक्षय कुमार के द्वारा
मानपूर के घोर संवेदनशील इलाके पीटेमेटा, नवागाव,औंधी, सीतागाव, थाना क्षेत्र के अलग अलग गाव मे क्रिकेट मैच खेला गया व स्कूलों में छात्रों से मिल कर चॉकलेट व बिस्कुट बाटां गया व छतीसगढ़ ओलंपिक प्रोग्राम मे भी शिरकत हुवे व अलग अलग पंचायत मे जाकर ग्रामीणों का जन चौपाल लगा एक एक ग्रामीणों की समस्या की सुनवाई किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here