*अल्प संख्यक समुदाय हेतु प्री. पोस्ट, मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति,,,* *,,,,,, मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट,,,,,,*

0
62

*अल्प संख्यक समुदाय हेतु प्री. पोस्ट, मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति,,,*

*,,,,,, मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट,,,,,,*

बीजापुर – विगत वर्ष की परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक पाने वाले एवं अभिभावक के वार्षिक आय 2 लाख रूपए हो ऐसे अल्पसंख्यक समुदाय (इसाई, मुस्लिम, सिक्ख, बौद्य, जैन एवं पारसी) के प्रतिभावान विद्यार्थियों से भारत सरकार अल्पसंख्यक का मंत्रालय नई दिल्ली की वेबसाईट Scholarship.gov.in में प्री मैट्रिक अल्प संख्यक छात्रवृत्ति वर्ष 2022-23 हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है।

इसकी प्रक्रिया वेबसाइट के HOME Page पर FAQ में दिया गया है।

जिसके अंर्न्तगत योजना का प्रारंभ 22 जुलाई 2022 को प्रारंभ हुई है। वहीं मैट्रिक पूर्व छात्रवृत्ति योजना एवं बेगम हजरत महल छात्रवृत्ति योजना की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2022 है एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति तथा व्यवसायिक और तकनीकी पाठ्यक्रमों के लिए मेरिट कम-मीन्स छात्रवृति योजना की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2022 निर्धारित है।

जिसके लिए आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का स्थायी निवासी हो, आवेदक का आधार नंबर अनिवार्य है, आधार नंबर नहीं होने की स्थिति में आधार नंबर हेतु पंजीयन पर्ची आवश्यक रहेगा।

फोटोयुक्त बैंक पासबुक, अथवा राशन कार्ड या पेनकार्ड शैक्षणिक संस्था प्रमुख के हस्ताक्षर द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र अथवा ड्राईविंग लाइसेंस इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र में कोई एक अभिभावक का वार्षिक आय दो लाख से अधिक न हो आवेदक का स्वयं का बैंक पास बुक सहित (कक्षा पहिली) को छोड़कर विगत वर्ष की परीक्षा में 50 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किया हो वे ही विद्यार्थी इस योजना के लिए पात्र होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here