*मावा पुलिस केतुल के तहत् शासकीय इन्द्रावती महाविद्यालय, भोपालपटनम् में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन,*
सायबर अपराध, एटीम फ्राड, बाल अपराध, मानव तस्करी एवं यातायात नियमों के साथ दी गई अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा एप की जानकारी,,,,,*भोपाल पटनम से तेज नारायण सिंह की रिपोर्ट,*
भोपाल पटनम::::::: मावा पुलिस केतुल अभियान के तहत् दिनांक 07/11/2022 को भोपालपटनम् शासकीय इन्द्रावती महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन पुलिस विभाग द्वारा किया गया ।
रक्षित निरीक्षक संजय सूर्यवंशी द्वारा जागरूकता कार्यक्रम में वर्तमान में ऑन लाईन हो रहे सायबर अपराध, एटीएम फ्राड, अन्य प्रकार की सायबर सबंधी अपराध के सबंध में जानकारी दी गई ।
प्र.आर,रामेश्वर नेताम एवं आरक्षक,अवध सिन्हा द्वारा यातायात नियमों, दुर्घटना के दौरान पीड़ित को दी जाने वाली सहायता, प्राथमिक उपचार, आदि के सबंध में अवगत कराया गया ।
वाहन की गतिसीमा, वाहन चलाने हेतु आयुसीमा, ड्राईविंग लायसेंस बनाने हेतु आवश्यक दस्तावेज एवं समयावधि की जानकारी दी गई ।
निरीक्षक प्रशांत गढ़पाले द्वारा महिलाओं की सुरक्षा हेतु छ0ग0 शासन की महत्वकांक्षी योजना के जारी अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा एप के सबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया ।
यदि कोई महिला कभी प्रताड़ना का शिकार होती है तो बिना थाना में आये मोबाईल एप के माध्यम से ऑन लाईन शिकायत भेज सकती है ।
महिला द्वारा प्रेषित शिकायत पर भी त्वरित कार्यवाही की जावेगी ।
एप के माध्यम से शिकायत पर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी भी महिलाओं को समय-समय पर उपलब्ध होगी ।
इस हेतु महाविद्यालय में उपलब्ध महिला कर्मचारियों एवं छात्राओं को एप गुगल प्लेस्टोर से कैसे डाउनलोड करना एवं रजिस्ट्रेशन किस प्रकार किया जाना है इस सबंध में बताया गया ।
साथ ही बाल अपराध एवं मानव तस्करी के सबंध में भी जानकारी दी गई ।