लंबी दूरी परिवहन एवं हमाली कार्य हेतु निविदा आमंत्रित
,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,
बीजापुर – छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा जिला बीजापुर अंतर्गत लंबी दूरी परिवहन द्वार प्रदाय परिवहन एवं हमाली कार्य के लिए एसओआर दर के आधार पर द्वितीय ई-निविदा आमंत्रित की गई है। जिसमें बीड प्रारंभ दिनांक 21 अक्टूबर 2022 को 11 बजे एवं बीड प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि दिनांक 10 नवंबर 2022 को सायंकाल 5 बजे तक नियत की गई है, जिसके पश्चात् दिनांक 11 नवंबर 2022 को जिला कार्यालय स्तर पर जिला स्तरीय कमेटी द्वारा निविदा अंतर्गत प्राप्त ऑनलाईन टेक्नीकल बीड खोली जावेगी, टेक्नीकल बीड में क्वालीफाईड निविदाकारों की ही प्राईज बीड खोला जाना है। निविदा सूचना वेबसाईड http//eproc.cgstate.gov.in में एवं राज्य सरकार की वेबसाईट www.cgstate.gov.in उपलब्ध है।