आयोगों में नव नियुक्त सदस्यों का जिले के कांग्रेसियों ने किया गर्मजोशी से स्वागत ,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,

0
143

आयोगों में नव नियुक्त सदस्यों का जिले के कांग्रेसियों ने किया गर्मजोशी से स्वागत

,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,

32 वर्षों से कांग्रेस पार्टी का झंडा उठाने प्रवीण डोंगरे छत्तीसगढ़ युवा आयोग के सदस्य एवं प्रदेश के सुदूर बासागुडा निवासी इम्तियाज खान बने खाद्य आयोग के सदस्य

विक्रम मंडावी ने ज़िला कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल एवं पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम का जताया आभार

शनिवार का दिन बीजापुर ज़िले के लिए ऐतिहासिक दिन था, प्रदेश सरकार ने निगम, मंडल और आयोगों में ख़ाली पड़े पदों पर नियुक्तियाँ कर दी है। जिसमें बीजापुर निवासी प्रवीण डोंगरे को छत्तीसगढ़ युवा आयोग का सदस्य और इम्तियाज खान को छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है। रविवार को ज़िला कांग्रेस कमेटी ने नवनियुक्त आयोगों के सदस्यों का स्वागत सम्मान आयोजित कर नव नियुक्त सदस्यों का गर्म जोशी से स्वागत किया।
स्वागत समारोह में उपस्थित कांग्रेस जनों, प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल, प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, बस्तर सांसद दीपक बैज एवं बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी का आभार व्यक्ति करते हुए प्रवीण डोंगरे ने कहा कि “मुझ जैसे साधारण से कार्यकर्ता को यह मान और सम्मान केवल कांग्रेस पार्टी ही दे सकती है अन्य पार्टियाँ नहीं मैं पिछले 32 वर्षों से पार्टी का काम कर रहा हूँ। इस सम्मान के लिए कांग्रेस पार्टी और पार्टी के नेताओं को आभार व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। इस दौरान प्रवीण डोंगरे भावुक हो गए थे।”
इम्तियाज़ ख़ान ने कहा कि “बासागुडा जैसे प्रदेश के सुदूर अंचल में पले बड़े कांग्रेस के कार्यकर्ता को प्रदेश में खाद्य आयोग का सदस्य बनाया जाना यह केवल कांग्रेस पार्टी में ही सम्भव है इसके लिए मैं पूरी कांग्रेस पार्टी और पार्टी के नेताओं का हमेशा आभारी रहूँगा।”
नवनियुक्त आयोगों के सदस्यों को बधाई एवं शुभ कामनाएँ देते हुए अपने सम्बोधन में बीजापुर के विधायक और बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी ने कहा कि “ कांग्रेस पार्टी, प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल, प्रभारी मंत्री कवासी लखमा और सांसद दीपक बैज के कुशल नेतृत्व एवं दूरदृष्टिता का ही परिणाम है कि आज बीजापुर जैसे सुदूर अंचल के पार्टी कार्यकर्ता प्रदेश के आयोगों और बोर्डों में सदस्य बन रहे है। यह कांग्रेस पार्टी में ही सम्भव है।”
स्वागत सम्मान में उपस्थित कार्यकर्ताओं को ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, ज़िला पंचायत सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे और नगर पालिका बीजापुर के अध्यक्ष बेनहुर रावतिया ने भी सम्बोधित किया ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का ज़िला कांग्रेस कमेटी बीजापुर की ओर से आभार व्यक्त किया।
इस दौरान ज़िला पंचायत अध्यक्ष एवं पीसीसी सदस्य शंकर कुडियम, पीसीसी सदस्य एवं सांसद प्रतिनिधि वेणुगोपाल राव, पीसीसी, पीसीसी सदस्य एवं ज़िला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ज्योति कुमार, ज़िला महामंत्री सुखदेव नाग, जितेंद्र हेमला, वरिष्ठ पार्षद कलाम खान, महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव शेख़ रज़िया, मीडिया प्रभारी राजेश जैन, सहप्रवक्ता प्रवीण उद्दे, वरिष्ठ कांग्रेसी गिरधारीलाल राठी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश यालम, शहर अध्यक्ष संतोष गुप्ता, ज़िला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ईदरिश खान, युवा कांग्रेस के नेता एजाज़ सिद्दीक़ी, आईटी सेल के सरवर अंसारी, श्यामू गुप्ता, राजीव सिंह, पार्षद सोनमती ताटी, पार्षद कविता यादव, सरस्वती मंडल, संजना चौहान, ज़िला कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम खत्री, मग्गु खत्री, राजेश, रमनपाल के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here