*10 सूत्री मांगों को लेकर सरपंच संघ के द्वारा रैली प्रदर्शन किया गया* *महामहिम राज्यपाल नाम का ज्ञापन तहसीलदार भोपाल पटनम को सौपा गया* *दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
156

*10 सूत्री मांगों को लेकर सरपंच संघ के द्वारा रैली प्रदर्शन किया गया*
*महामहिम राज्यपाल नाम का ज्ञापन तहसीलदार भोपाल पटनम को सौपा गया*
*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

भोपालपटनम::::: बीजापुर जिले के भोपाल पटनम ब्लॉक में आज दिनांक 28 10 2022 को भोपालपटनम तहसील में सरपंच संघ के बैनर तले 10 सूत्री मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश के महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन तहसीलदार भोपालपटनम को मांग पत्र सौंपा गया।

मांग पत्र के माध्यम से क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं का ध्यानाकर्षण के लिए भोपालपटनम के सरपंच संघ के द्वारा एक दिवसीय रैली प्रदर्शन कर उक्त मांग पत्र का त्वरित निराकरण कर क्षेत्रवासियों को राहत दिलाने की मांग की गई है।

मांग पत्र में यह उल्लेखित है कि राज्य सरकार द्वारा आदिवासियों को दिया जाने वाला आरक्षण को 20% से बढ़ाकर 32% किया जाए।

राज्य सरकार द्वारा दिया जाने वाला धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए से बढ़ाया जाए।

लैंप्स प्रबंधकों द्वारा बोरा भर्ती तथा तौल में गड़बड़ी करते हुए टोकन जारी करने के नाम पर किसानों से किए जा रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाया जाए ।

भोपालपटनम एवम मददेड क्षेत्र में पीने का पानी ₹20 रूपये प्रति लीटर विक्रय करना बंद किया जाए।

गांव-गांव घर-घर नल जल योजना के नाम पर ठेकेदारी प्रथा बंद किया जाए ।

सभी ग्रामीणों को पीने का पानी निशुल्क दिया जाए ।आदिवासियों को गुमराह कर हिंदू और ईसाई धर्म का प्रचार करना बंद किया जाए।

जल जंगल जमीन तथा खनिज संपदा को आदिवासियों से लूटना बंद किया जाए ।

पुलिस कर्मियों द्वारा राह चलते आदिवासियों को बेवजह परेशान कर अवैध वसूली करना बंद किया जाए।

स्थानीय गरीब शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी के नाम पर दलाली बंद किया जाए।

निम्न मांगों का ज्ञापन सौंपने के पश्चात स्थानीय क्लब प्रांगण में सभा का आयोजन किया गया।

जिसमें सभा को संबोधित करते हुए सरपंच संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मडे अशोक ने कहा है कि हम सब क्षेत्र के आदिवासी एकजुट होकर संविधान में दिए गए हमारे अधिकारों के लिए लड़ाई लडना चाहिए ।

और प्रमुखता से जल जंगल जमीन पर हमारे आदिवासियों का हक होना चाहिए आरक्षण को 20% से बढ़ाकर 32% किया जाना चाहिए।

और जो हमारे भोले भाले आदिवासियों को गुमराह कर धर्म परिवर्तन किया जा रहा है उस पर रोक लगाना चाहिए। मूलभूत सुविधाओं के अंतर्गत हर गांव के हर घर में पीने की शुद्ध पानी का व्यवस्था किया जाना चाहिए।

इन प्रमुख मुद्दों के साथ आज हम आदिवासी भाई बहन ने एकत्रित हुए हैं इसके लिए अंतिम तक लड़ाई लडना चाहिए।

तत्पश्चात सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य एवं कृषि कल्याण सदस्य वसंतराव ताटी ने कहा है कि, क्षेत्र में आदिवासी संस्कृति को बचाए रखने के लिए जो आरक्षण को 20% से बढ़ाकर 32% किया जाए ।

लैंप्स प्रबंधकों के द्वारा किसानों के साथ जो भ्रष्टाचार किया जा रहा है उस पर रोक लगाना चाहिए।

क्षेत्र के भोले भाले आदिवासियों को धर्म परिवर्तन किया जा रहा है उस पर रोक लगाना चाहिए ।

और गरीब शिक्षित बेरोजगारी युवकों के साथ नौकरी के नाम पर दलाली बंद करना चाहिए।।

इसके उपरांत मड्डेड क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य सरिता चांपा ने संबोधित करते हुए कहा है कि जल जंगल जमीन पर आदिवासियों का हक होना चाहिए खनिज संपदा को आदिवासियों से लूटना बंद किया जाए।

धान खरीदी पर समर्थन मूल्य बढ़ाया जाए।

आदिवासियों को दिया जाने वाला आरक्षण को 20% से बढ़ाकर 32% किया जाए।

और वक्ताओ ने भी सभा को सम्बोधित किया। इस रैली प्रदर्शन में भोपालपटनम तहसील के जिला सदस्य ,जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य ओर सभी पंचायतों के सरपंच उपसरपंच वार्ड पंच ग्रामीण व सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here