*आरक्षण में हुई कटौती को लेकर, सर्व आदिवासी समाज ने ली प्रेस वार्ता*,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट,*

0
101

*आरक्षण में हुई कटौती को लेकर, सर्व आदिवासी समाज ने ली प्रेस वार्ता*,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट,*

जगदलपुर ::::::::आरक्षण में हुई कटौती को लेकर अब सर्व आदिवासी समाज स्टे के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है , और उसकी सुनवाई 18 नवंबर को होनी हैं ।

ऐसे में सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने 18 नवंबर तक कोई प्रदर्शन सरकार के खिलाफ नही करने का मन बनाया हैं ।

अगर स्टे नही मिलता हैं तो वे प्रदेश सरकार और विपक्षी पार्टी भाजपा के खिलाफ हो जाएंगे ।

आज जगदलपुर पत्रकार भवन में एकत्र हुए आदिवासी समाज ने बैठक की और बताया कि दोनो सरकारों ने आदिवासियों के साथ छल किया है।

किसी भी सरकार ने आदिवासियों के हित के लिए कोई फैसला नही लिया ।

जिसका परिणाम है कि आज आदिवासियों के आरक्षण में कटौती हो गई…वंही सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष ने कहा कि आदिवासी बाहुल्य बस्तर और सरगुजा क्षेत्र के विधायक मंत्री समाज को अँधेरे में रखे थे ।

आज आदिवासी समाज इनकी करनी और कथनी को पूरी तरह समंझ चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here