*चटपल्ली निवासी रमेश गोटा की हत्या में शामिल 06 आरोपी गिरफ्तार* *जादु टोना के शक एवं पुरानी रंजिश के चलते मुन्ना कुरसम ने अपने 05 अन्य साथियों के साथ मिलकर दिया हत्या की घटना को अंजाम*,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
162

*चटपल्ली निवासी रमेश गोटा की हत्या में शामिल 06 आरोपी गिरफ्तार*

*जादु टोना के शक एवं पुरानी रंजिश के चलते मुन्ना कुरसम ने अपने 05 अन्य साथियों के साथ मिलकर दिया हत्या की घटना को अंजाम*,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

*थाना फरसेगढ़ की कार्यवाही*

बीजापुर ::::दिनांक 24/9/2022 को प्रार्थिया ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 23/9/2022 को रात्रि में दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे पति को मीटिंग में शामिल होने बुलाकर ले गए एवं दिनांक 24/09./2022 को पति की लाश भट्पल्ली चौक पर मिलना बताया व मृतक के सिर, छाती एवं गला में धारदार हथियार से मारने का निशान होना बताया गया।

रिपोर्ट पर थाना फरसेगढ़ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

विवेचना के दौरान मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर घटना के संदिग्ध चटपल्ली निवासी
1. मुन्ना कुरसम पिता स्व0हिरिया कुरसम उम्र 35 वर्ष,

2. मुन्ना मडकम पिता लखमू मड़काम उम्र 25 वर्ष,

3. राजू कुरसम पिता बोज्जा कुरसम उम्र 28 वर्ष,

4. महेश गोटा पिता पड़गा उम्र 30 वर्ष,

5. बामन पोड़ियामी पिता आयतू पोड़ियाम उम्र 25 वर्ष,

6. धनीराम कुरसम पिता स्व0हिरिया उम्र 25 वर्ष निवासी चटपल्ली को निवास ग्राम चटपल्ली से पकड़ा गया ।

घटना के मुख्य साजिशकर्ता मुन्ना कुरसम से पूछताछ में मुन्ना कुरसम द्वारा बताया गया कि रमेश गोटा के जादु टोना करने के शक एवं पुरानी रंजिश के चलते चुचकोंटा के माड़वी सोमडू एवं गागरू माड़वी एवं गांव के बामन पोड़ियामी, राजू कुरसम, महेश गोटा, धनीराम कुरसम एवं मुन्ना मड़कम के साथ मिलकर दिनांक 23/09/2022 को रात्रि में घर से मीटिंग में जाने हेतु बुलाकर टंगिया व छुरी से सिर, गला एवं छाती में वार कर हत्या करना बताये ।

हत्या के लिये चुचकोंटा से आये दोनो लोगो ने 20 हजार की मांग की थी जिसे हत्या करने के बाद देने की बात हुई थी ।

हत्या मे प्रयुक्त आलाजरब टंगिया मुन्ना मड़कम ग्राम चटपल्ली एवं मुन्ना कुरसम से छुरी बरामद किया गया ।

घटना में शामिल आरोपीगण द्वारा घटना को माओवादी घटना का रंग देने का भरसक प्रयास किया गया,।

विवेचना के दौरान पंचनामा कार्यवाही में आरोपियों द्वारा सहयोग भी किया गया ।

किन्तु घटना में मिले साक्ष्यों एवं मुखबीर से मिली जानकारी के आधार पर फरसेगढ़ पुलिस को हत्या के 06 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

एवं गिरफ्तार मुख्य आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाजरब बरामद किया गया ।

घटना के दो अन्य आरोपी चुचकोंटा निवासी माड़वी सोमड़ू एवं गागरू माड़वी घटना के बाद फरार है जिनकी पता तलाश की जा रही है ।

घटना में शामिल उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना फरसेगढ़ में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here