*सीएमएचओ पुजारी ने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कुआकोंडा का किया निरीक्षण* *तेज़ नारायण सिंह की रिपोर्ट*

0
168

*सीएमएचओ पुजारी ने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कुआकोंडा का किया निरीक्षण*
*तेज़ नारायण सिंह की रिपोर्ट*

दंतेवाड़ा:::::: मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बीआर पुजारी के द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुआकोंडा का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की विभिन्न वार्डों लैब स्टोर एवं अन्य सभी यूनिट का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टोर को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए साथ ही ई डी एल के अनुसार अस्पताल में दवाई की उपलब्धता की जानकारी ली अस्पताल में आवश्यक साफ-सफाई रखने के निर्देश । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अस्पताल में कार्यरत सभी कर्मचारियों को नियमित रूप से समय पर उपस्थित होने तथा आवश्यक सभी सुविधाएं जन सामान्य को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया है कि जन सामान्य को स्वास्थ संबंधी सुविधाएं उपलब्ध हो इसका हो इसका अनिवार्य रुप से ध्यान रखा जाए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध एंबुलेंस की जानकारी भी ली।

उक्त निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप ताम्रकार मीडिया अधिकारी अंकित सिंह डब्ल्यूएचओ जिला सलाहकार कुमार गौरव यूनिसेफ जिला सलाहकार डॉ पायल मिश्रा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बीपीएम चिकित्सक एवं उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here