जटिल से जटिल ,बीमारियों का आयुर्वेद पद्धति से किया जा रहा है उपचार,,,,,,,,,*भोपाल पटनम से मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट,,,,,*

0
66

जटिल से जटिल बीमारियों का आयुर्वेद पद्धति से किया जा रहा है उपचार,,,,,,,,,*भोपाल पटनम से मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट,,,,,*

बीजापुर – बीजापुर जिले में आयुर्वेद विभाग के चिकित्सकों द्वारा विभिन्न जटिल बीमारियों का उपचार कर मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है जिससे लोगों का रूझान आयुर्वेद की ओर दिख रहा है। मरीज गोपाराम कश्यप उम्र 38 वर्ष ने बताया पेशाब मे जलन की समस्या से 3 माह तक परेशान था तभी आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. विष्णु खटवा के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उसूर में मेरा ईलाज किया गया ईलाज के दौरान चन्दनासव, चन्द्रप्रभावटी, अश्वगंधा चूर्ण और नेफ्रिन कैप्सूल का सेवन करने का परामर्श दिया एवं उक्त औषधी निःशुल्क प्रदाय किया गया जिसके सेवन से अब मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हूं।
इसी तरह एक मरीज श्री अश्वनी मिश्रा उम्र 38 वर्ष ने बताया कि विगत 6 माह से अर्शरोग से पीड़ित या जिसका ईलाज डॉ. विष्णु कुमार खटुवा द्वारा किया गया। ईलाज के दौरान अर्शोहनी वटी, कासीसादि तेल, अभारिष्टा औषधियॉं सेवन करने का परामर्श दिया नियमित रूप से औषधी सेवन करने एवं डाक्टर के परामर्श से अब मै पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हूं। दोनों मरीजों ने आयुर्वेद पद्धति से उपचार को बेहतर बताया और आयुर्वेद विभाग एवं उनके कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here