*संयुक्त कलेक्टर द्वारा किया गया पोषण पुर्नवास केन्द्र का औचक निरीक्षण* *भोपाल पटनम से मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट,,,,*

0
105

*संयुक्त कलेक्टर द्वारा किया गया पोषण पुर्नवास केन्द्र का औचक निरीक्षण*

*भोपाल पटनम से मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट,,,,*

बीजापुर::::::::: ज़िले में कुपोषण को कम करने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा हैं, जिसके अंतर्गत पोषण पुर्नवास केन्द्र संचालित की जा रही है जहाँ अतिगंभीर कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर पुर्नवास केन्द्र पर 15 दिवस हेतु भर्ती कर विशेष देखरेख एवं आहार से लाभांवित किया जाता है जिससे बच्चों को कुपोषण से बाहर लाया जा सके।
संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज द्वारा भोपालपटनम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत संचालित पोषण पुर्नवास केन्द्र का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान बीएमओ डाँ राजेन्द्र राय एवं फीडिंग डेमोशट्रेशन उपस्थित रहे। केंद्र मे 06 बच्चें संदर्भित पाया गया 04 बच्चे के माता द्वारा घर ले जाना बताया गया। इस पर फीडिंग डेमोशट्रेशन को निर्देशित किया गया कि सभी बच्चो को 15 दिवस नियमित रूप से संदर्भित रख देखरेख एवं आहार से लाभांवित किया जाये। ताकि बच्चे को जल्द से जल्द कुपोषण की श्रेणी से बाहर लाया जा सके पोषण पुर्नवास केन्द्र में आहार तालिका एफ-75/100 का प्रदर्शन करने हेतु निर्देशित किया गया। पोषण पुर्नवास केन्द्र का भी जायजा लेते हुए, साफ-सफाई एवं आवश्यक आहार की नियमित आपूर्ति बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। मददेड़ पोषण पुर्नवास केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान 01 भी बच्चे संदर्भित होना नही पाया गया। पंजी 04 बच्चे संदर्भित होना पाया गया। इस पर नाराजगी जाहीर करते हुए। संदर्भित बच्चें की विशेष देखरेख करने के लिए निर्देश किया गया फिडींग डेमोशट्रेशन अनुपस्थित रही। दोनो पोषण पुर्नवास केन्द्र में संदर्भित होने वाले बच्चों व माताओं को डिस्चार्ज के समय दी जाने वाले बच्चों के कपड़ा व साडी की भी जानकारी ली गई एवं निदेर्शित किया गया कि सभी संदर्भित होने वाले बच्चां एवं माताओं को कपडे व साडी से लाभांवित कराना सुनिश्चित करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here