ईद मिलादुन्नबी पूरे उत्साह और, उमंग के साथ मनाया गया,,,,,,,
*भोपाल पटनम से मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट ,,,,,,,*
भोपाल पटनम :::::::ईद मिलादुन्नबी पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया ।
आज सुबह 9 बजे जामा मस्जिद भोपालपटनम से पूरे नगर में हुजुरे पाक मोहम्मद स,आ,व, की जुलेसे मोहम्मदी अपने पूरे एहतराम से निकाली गई ।
फिर वापस जामा मस्जिद में परचम कुशाई के बाद , पेश इमाम जामा मस्जिद ने पूरे मुसलमानों के हक में दुआएं की ।
हिंदुस्तान में अमन चैन कायम रहे और भाईचारा यूं ही बने रहे ।
इस पूरे जशने ईद मिलादुन्नबी के धूम धाम से मनाने में पुलिस प्रशासन, ने अंजुमन कमेटी का पूरा सहयोग किया ।
हम सभी सुन्नी मुस्लिम जमात भोपालपटनम आप सभी का शुक्रगुज़ार हैं ।