गौराबेडा मे 9 दिवसीय युग शिल्पी प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ समापन
,,,,,,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,,,,,,
*प्रशिक्षित हुए भैरमगढ क्षेत्र के 20 युवक-युवतियां*
===000===
बीजापुर जिला के भैरमगढ़ विकास खंड के ग्राम गौराबेड़ा में शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर नौ दिवसीय युगशिल्पी प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न किया गया । जिसमें क्षेत्र के गायत्री परिवार के परिजनों ने भाग लिया और नौ दिनों तक लगातार प्रशिक्षण को बहुत ही अच्छे से आत्मसात किया । अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रणेता पंडित श्री राम शर्मा आचार्य व माता भगवती देवी शर्मा के सूक्ष्म संरक्षण में यादव समाज द्वारा यह कार्यशाला गांव के राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित किया गया। प्रशिक्षक के रुप में भैरमगढ़ गायत्री प्रज्ञापीठ प्रमुख श्री दसरु राम पदामी जी एवं जीवन लाल तेलामी जी के द्वारा प्रशिक्षण को सम्पन्न कराया गया। दिनाँक 04/10/2022 को एक कुंडीय गायत्री यज्ञ के साथ पूर्णाहुति किया गया है और टोली विदाई किया गया । 9 दिवसीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को ढपली, तबला,कर्मकांड व युग संगीत के गायन का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण उपरांत ये प्रशिक्षणार्थि जिले मे गायत्री परिवार के विभिन्न कार्यक्रमों में टोली के रूप में जाकर गुरुदेव व गायत्री परिवार के संदेश को जन- जन तक पहुचाने का कार्य करेंगे। ज्ञात हो कि 2026 में माता भगवती देवी शर्मा की जन्म शताब्दी और अखंड ज्योति के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले में आगामी दिनों में विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तावित है। शांतिकुंज से आयोजित विचार क्रांति अभियान के सप्त सूत्रीय आन्दोलनों में इन युग शिल्पी प्रशिक्षणार्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।