*सीजीपीएससी की परीक्षा आज* *जिले मे बनाए गए है 08 परीक्षा केंद्र ––-–——- ,,,,,,,,,,,,भोपालपटनम से तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,,

0
97

*सीजीपीएससी की परीक्षा आज* *जिले मे बनाए गए है 08 परीक्षा केंद्र ––-–——-

,,,,,,,,,,,,भोपालपटनम से तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,,

बीजापुर -छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के माध्यम से भृत्य (सामान्य प्रशासन विभाग एवं लोक सेवा आयोग)के पद पर आज दिनांक 25 सितंबर 2022 को समय अपराह्न 12:00 से 2:00 के मध्य परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिला बीजापुर में परीक्षा के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज कुमार बंजारे के द्वारा बताया गया कि बीजापुर जिले में 2021 अभ्यर्थी के द्वारा परीक्षा दिलाई जाएगी। परीक्षा के लिए जिला बीजापुर में 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। शासकीय शहीद वेंकट राव पीजी कॉलेज बीजापुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीजापुर,स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बीजापुर, शासकीय गर्ल्स हाई स्कूल पोटा केबिन बीजापुर, शासकीय कन्या शिक्षा परिसर एजुकेशन सिटी बीजापुर, अंकुर पब्लिक स्कूल बीजापुर, शासकीय आईटीआई बीजापुर शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बीजापुर। सभी परीक्षा केंद्रों में आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
परीक्षा केंद्र में प्रश्न पत्र छोड़ने के लिए तथा परीक्षा के दौरान नकल एवं अनुचित साधन रोकने के लिए प्रत्येक तीन परीक्षा केंद्रों पर एक उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। प्रत्येक दल में एक डिप्टी कलेक्टर एवं एक इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी सम्मिलित है।
आयोग द्वारा पूर्णतः बेरोजगार अभ्यर्थियों को उनके गृह जिला के समीपस्थ परीक्षा केंद्र तक की यात्रा के लिए यात्रा भत्ता का भुगतान किया जाएगा। यात्रा व्यय की पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी को अपने डैशबोर्ड पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से यात्रा व्यय आवेदन पत्र डाउनलोड कर ए 4 साइज पेपर में प्रिंट कर परीक्षा केंद्र में प्रस्तुत करने पर ही यात्रा व्यय का भुगतान किया जाएगा। दिव्यांग अभ्यर्थियों को दिव्यांगता संबंधी आरक्षण एवं छूट प्राप्त करने के लिए परीक्षा केंद्र में दिव्यांगता संबंधी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here