*रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क की कार्ययोजना हेतु बैठक का आयोजन* ,,,,,,,,,,भोपालपटनम से तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,

0
134

*रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क की कार्ययोजना हेतु बैठक का आयोजन*

,,,,,,,,,,भोपालपटनम से तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,

*विभागीय जिला अधिकारी 25 गतिविधियों पर विस्तृत परियोजना रिर्पोट करेंगे तैयार*

बीजापुर -महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क (रीपा) अर्थात ग्रामीण आजीविका पार्क बनाने के लिए जिला स्तर पर विस्तृत कार्ययोजना बनाने के लिए 21 सितंबर को जिला पंचायत सभागार में विभागीय जिला अधिकारियोें की बैठक आहुत की गई। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रवि साहू के निर्देश में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बीजापुर श्री पवन कुमार प्रेमी की अध्यक्षता में यह बैठक संपन्न हुई।
श्री प्रेमी ने विभागीय अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण गरीब परिवारों के लिए आजीविका के माध्यम से अतिरिक्त आय के साधन बनाने के लिए जिले के चिन्हांकित गौठानों क्रमषः ईटपाल, गंगालूर, रूद्रारम, कोत्तूर, दुबईगुड़ा, हीरापुर, मिंगाचल, पुसनार में रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क (रीपा) बनाये जाएंगे, इसके लिए जल्द से जल्द विस्तृत परियोजना रिर्पोट तैयार प्रस्तुत करने को कहा।
योजना के तहत् गौठानों को केन्द्र बिन्दु में रखते हुए स्थानीय, शासकीय एवं अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ग्रामीण उत्पादन एवं सेवा केन्द्र के रूप विकसित किया जाएगा। 25 गतिविधियों क्रमशः मल्टी फूड प्रोसेसिंग यूनिट, बेकरी, लाख, सीमेंट पोल, पेवर ब्लाक, आमचूर प्रोसेसिंग, त्रिफला चूर्ण, प्रिटिंग प्रेस, सीमेंट ईट, चैन लिंक फेंसिंग, मसाला, आईस्क्रीम मेकिंग, टोरा ऑयल, प्रोसेसिंग, इमली चपाती, टेरा-कोटा, बांस-हस्तषिल्प, फिनायल, वेल्डिंग, अण्डा उत्पादन, बकरी पालन, मछली पालन, गारमेंट फैक्टरी, मुर्गी दाना एवं बकरी चारा निर्माण, वॉटर बोटल प्लांट, सामुदायिक आधार टुरिज्म पर विस्तृत परियोजना रिर्पोट तैयार किये जा रहे हैं।
उघमियों को बिजनेस प्लान के आधार पर मशीनरी तथा कार्यशील पूंजी हेतु बैंक से लोन, विभिन्न योजनाअेां अंतर्गत पात्रतानुसार अनुदान अथवा शून्य ब्याज दर पर लोन की सुविधा होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here