*थाना मोहला की बड़ी कार्यवाही….पढ़े पूरी खबर…..राजेंद्र टेंबुकर के साथ मनीष कौशिक की रिपोर्ट*

0
333

थाना मोहला की बड़ी कार्यवाही , तलवार लहराते हुए आरोपी को धर दबोचा । पहले भी कई अपराधों में जा चुका है जेल । थाना मोहला दिनांक 21/09/22 — नव गठित जिला मोहला मानपुर अं चौकी पुलिस अधीक्षक जिला मोहला मानपुर अं . चौकी श्री अक्षय कुमार ( भापुसे ) , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , मानपुर श्री पुपलेश कुमार , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री अर्जुन कुर्रे के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध हथियार के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत् थाना प्रभारी निरीक्षक आशिर्वाद राहटगांवकर के कुशल नेतृत्व में थाने की टीम द्वारा कार्यवाही की गई । , — घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 21/09/22 के सुबह जरिये मोबाईल से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम बम्हनी में सतीश कुमार कुमेटी जो कि कल ही जेल से छुट कर आया है और तलवार को लेकर गांव वालों को डरा धमकाने की सूचना पर थाना स्टाफ रवाना होकर घटना स्थल पहुचकर ग्राम बम्हनी में देखा कि आरोपी सतीश कुमार कुमेटी पिता सुबेलाल कुमेटी उम्र 21 साल साकिन बम्हनी थाना मोहला गांववालों को डरा धमका रहा था पुलिस द्ववारा आरोपी को घेराबंदी कर गिफ्तार किया गया । आरोपी के कब्जे से 01 नग तलवार बरामद किया गया । आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 123 / 2022 धारा 25 , 27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया । विदित है , आरोपी व उसके परिवार की पूरे गांव में कई वर्षों से दहशत बनी हुई है । ग्रामवासियों द्ववारा बताया गया कि आरोपी गांव में किसी दूसरे की जमीन पर बेजा कब्जा घर बनाए है इनकी गुण्डागर्दी से घबराकर जमीन मालिक कब्जा छोड़ चुका है । उपरोक्त कार्यवाही में प्र ० आर ० गौतम भुआर्य , आर . पलेश्वर सिदार , गिरीश कोमा , गजेन्द्र देवांगन , नंद कुमार यादव , सुनील कुमार , किशोर धीवर , रामस्नेही कश्यप का सराहनीय योगदान रहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here